आईपीएल 2018 : फाइनल का टिकट कटाने उतरेंगी हैदराबाद, केकेआर

गुरुवार, 24 मई 2018 (18:16 IST)
कोलकाता। घरेलू मैदान पर रोमांचक जीत के बाद होड़ में बनी हुई कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शुक्रवार को फिर से घर में इसी लय को बरकरार रखते हुए फाइनल का टिकट कटाने के लिए खेलेगी, जहां उसके सामने आईपीएल-11 में शीर्ष पर रही सनराइजर्स हैदराबाद की कड़ी चुनौती रहेगी, जो अपने आखिरी मौके को भुनाने के लिए जोर लगाएगी।
 
 
आईपीएल-11 के ग्रुप चरण में सबसे सफल रही केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया लेकिन अहम मौके पर वह लय खोती दिख रही है। पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स को कड़ी टक्कर देने के बावजूद वह 2 विकेट से हारकर सीधे फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। हालांकि शीर्ष पर रहने की बदौलत अभी हैदराबाद के पास दूसरे क्वालीफायर के जरिए आखिरी मौका बचा है।
 
दूसरी ओर नए कप्तान दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली कोलकाता ने अपने उतार-चढ़ाव से भरे प्रदर्शन के बावजूद अहम पड़ाव पर आकर तेजी दिखाई और आखिरी मुकाबलों में लगातार जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। ईडन गार्डन्स में बुधवार को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हराकर टीम अब आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही है। 
 
केकेआर को अपने भाग्यशाली मैदान पर ही दूसरा क्वालीफायर गुरुवार को हैदराबाद से खेलना है और वह उम्मीद कर रही है कि फिर से घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर फाइनल में प्रवेश कर ले। कोलकाता ने 9 मई को ईडन गार्डन्स पर मुंबई इंडियंस से 102 रनों से हारने के बाद फिर घर में कोई मैच नहीं हारा है। उसने यहां राजस्थान को 6 विकेट और दूसरे मैच में 25 रन से हराया है। 
 
केकेआर जहां एलिमिनेटर में जीत के बाद उत्साहित है, तो वहीं हैदराबाद निश्चित ही दबाव में है जिसके सामने अब हर हाल में इस आखिरी मौके को भुनाने की चुनौती है। लीग में शीर्ष पर रही हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट का सफल समापन करना हालांकि आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम ने पिछले मैचों में लगातार मैच हारे हैं।
 
चेन्नई, बेंगलुरु, केकेआर से लीग चरण के बाद पहले क्वालीफायर में फिर से चेन्नई से मैच हार चुकी हैदराबाद के पास अब आईपीएल-2018 में यह उसका आखिरी मौका है, जब वह अपनी उम्मीदों को बरकरार रख सकती है, हालांकि उसके लिए केकेआर को उसी के मैदान पर हराना आसान नहीं होगा। हालांकि टीम के लिए 14 अप्रैल के लीग मैच का परिणाम राहत देने वाला है, जब ईडन गार्डन्स में ही हैदराबाद ने मेजबान कोलकाता को 5 विकेट से हराया था।
 
विलियमसन की टीम इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी जब उन्होंने कोलकाता को 8 विकेट पर 138 रन के स्कोर पर रोक दिया था। इस मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 26 रन पर 3 विकेट के साथ सफल रहे थे जबकि बिली स्टेनलेक और शाकिब अल हसन को 2-2विकेट मिले थे। हैदराबाद की टीम हमेशा से ही अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चा में रही है और चेन्नई के खिलाफ भी वह पहले क्वालीफायर में अपने 139 रनों के छोटे स्कोर का बचाव करने के काफी करीब पहुंची थी।
 
हैदराबाद ने संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान की मदद से चेन्नई के 62 रनों पर 6 विकेट निकाले लेकिन फिर आखिरी गेंदों में मैच उनके हाथों से निकल गया। अहम होगा कि टीम अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान दे और केवल गेंदबाजों पर निर्भर न रहे। उसका बल्लेबाजी क्रम अब तक कमजोर साबित हुआ है और वह कप्तान विलियमसन (685 रन) तथा शिखर धवन (437) पर ही निर्भर है।
 
दूसरी ओर केकेआर के पास कप्तान कार्तिक (490), क्रिस लिन (443), रॉबिन उथप्पा (349) और सुनील नारायण (331), शुभम गिल और आंद्रे रसेल के रूप में जबरदस्त बल्लेबाज हैं, तो गेंदबाजों में कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील (16 विकेट), कुलदीप यादव (15), पीयूष चावला (13), आंद्रे रसेल (13) जैसा जबरदस्त लाइनअप है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी