सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, स्टानलेक आईपीएल से बाहर
मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (21:59 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक उंगली में फ्रेक्चर के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे।
उन्हें दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के वक्त चोट लगी थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के आर्थोपीडिक विशेषज्ञों ने स्टानलेक को आगे नहीं खेलने की सलाह दी है। वे आगे उपचार के लिए स्वदेश लौट गए हैं। (Photo Courtesy : iplt20.com)