गेंदबाजों के प्रदर्शन से सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

रविवार, 29 अप्रैल 2018 (19:40 IST)
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने लो स्कोरिंग मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान को 11 रन से हराया। हैदराबाद और राजस्थान मैच की खास बातें..  
 
-  शिखर धवन का बल्ला राजस्थान के खिलाफ भी नहीं चल पाया। 6 रन बनाकर कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर बोल्ड हुए।
- 4.3वें ओवर में जोफ़्रा आर्चर की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने स्लीप में केन विलियम्सन का कैच छोड़ दिया। उसके बाद विलियम्सन ने 63 की पारी खेली।
-  सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद धीमी रही पॉवरप्ले में 1 विकेट खो कर मात्र 39 रन बनाए।
- 12वें ओवर में विलियम्सन ने जयदेव उनादकट की जमकर पिटाई करते हुए 21 रन बनाए और आईपीएल 11 में चौथा अर्द्धशतक बनाया।  
- केन विलियम्सन और एलेक्स हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की।
-  18वें ओवर में जोफ़्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। ओवर की पहली गेंद पर शकिब अल हसन को बोल्ड करा और अंतिम गेंद  पर यूसुफ पठान को धवल कुलकर्णी के हाथों कैच करवाया।
-  सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम के 5 ओवर में 4 विकेट खो कर मात्र 31 रन बनाए।
- हैदराबाद की पॉवर प्ले में शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान मात्र 43 रन बना पाई और 1 विकेट भी खोया।
-  18.2वें ओवर में मनीष पांडे ने शानदार फिल्डिंग से छक्का रोका। 
- अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 53 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए पर अपनी टीम को जीता नहीं पाए। (Photo courtesy : iplt20.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी