आईपीएल 2018 में ये बल्लेबाज और गेंदबाज रहे 'टॉप 5' में
सोमवार, 28 मई 2018 (16:23 IST)
आईपीएल 2018 बहुत ही रोमांचक दौर से गुजरा है। इस सीजन का आनंद टीम के सभी खिलाडियों और क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर उठाया। यह सीजन अब तक के सभी सीजन से मुकाबले ज्यादा सफल रहा। इस सीजन में कई सारे बदलाव देखने को मिले। बहुत से रिकॉर्ड बने और टूटे। इस सीजन में सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाकर क्रिकेटप्रेमियों का मन मोह लिया है। क्रिकेटप्रेमियों ने भी इस पूरे आईपीएल सीजन में आनंद बरकरार रखते हुए सीजन को अंतिम चरम तक पहुंचाया।
इस सीजन में दी गई पुरस्कार राशि :
आईपीएल के 11वें सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ रुपए, उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 12.5 करोड़ रुपए, ऑरेंज कैप पाने वाले विजेता केन विलयमसन को 10 लाख रुपए, पर्पल कैप पाने वाले विजेता एंड्रयू टाई को 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इस पूरे टूर्नामेंट में क्या रहा खास :
इस साल के पूरे टूर्नामेंट में चौकों की बात की जाए तो कुल 11840 चौके लगे।
पूरे टूर्नामेंट में छक्कों की बात की जाए तो कुल 872 छक्के लगे।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 19901 रन बने।
टूर्नामेंट में कुल 720 विकेट गिरे।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 4754 डॉट बॉल फेंकी गई।