पारी की शुरुआत करने के लिए आरसीबी के पास काफी विकल्प हैं जिसमें क्विंटन डिकॉक, ब्रैंडन मैकुलम, पार्थिव पटेल, मनदीप सिंह और मनन वोहरा जैसे नाम भी शामिल हैं। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले आरसीबी के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा कि अतीत में मुझे ऐसा करना पड़ता था।
मैंने इस भूमिका का काफी लुत्फ उठाया। मुख्य रूप से मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, उस क्रम के लिए हमारे पास विशेषज्ञ हैं और भारतीय टीम के लिए मैंने तीसरे नंबर पर अच्छा किया है। उन्होंने कहा कि इस स्थान (तीसरे स्थान) पर खेलने की मुझे अच्छी समझ है और इससे टीम में काफी स्थिरता आती है। कोहली ने अब तक आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में 43 पारियों में 53.03 की औसत से 1750 रन बनाए हैं। (भाषा)