एबी- कोहली एक ही गेंदबाज से आउट-
न केवल श्रेयस गोपाल राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। साथ ही गोपाल इस आईपीएल में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिसने विराट और एबी को दो बार आउट किया। इससे पहले मुकाबले में भी एबी और कोहली का विकेट श्रेयस गोपाल ने ही लिया था।
बेनतीजा मैच
मैच देर से शुरु हुआ , सिर्फ 5 ओवरों का मैच हुआ लेकिन फिर भी नतीजा नहीं निकल पाया। राजस्थान रॉयल्स की वर्षा बाधित आईपीएल-12 मुकाबले में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उम्मीदें डूब गई।बेंगलोर ने निर्धारित 5 ओवर में 7 विकेट पर 62 रन बनाए जबकि राजस्थान ने 3.2 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बनाए थे कि फिर तेज बारिश आ जाने के कारण मैच रद्द कर देना पड़ा।