नेहरा ने मैच के बाद कहा, आप मैच तभी जीत सकते हैं जब हाथ आए हर छोटे मौके का फायदा उठाया जाए। अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है क्योंकि सिर्फ 14 मैच खेलने हैं। उन्होंने कहा कि कुछ करीबी मुकाबले जीतने से ही आरसीबी लय हासिल कर सकेगी।
उन्होंने कहा, यदि आप दो करीबी मुकाबले जीतते हैं तो दो जीत और दो हार होती जो ठीक था। शीर्ष और सबसे नीचे की टीम में ज्यादा फर्क नहीं है। हमने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार छह मैच जीतकर क्वालीफाई कर गई हैं और टूर्नामेंट भी जीता है। उन्होंने कहा, हर हफ्ते अंक तालिका बदलती है। यह टूर्नामेंट ही ऐसा है। एक या दो मैच जीतने की बात है और वह भी करीबी मुकाबले होने चाहिए।