सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई के लोकपाल का नोटिस, जानिए क्या है वजह

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (09:34 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई को हितों के टकराव से जुड़े मामले में लोकपाल डीके जैन ने नोटिस दिया है।
 
दोनों खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी के मेंटर और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के तौर पर दोहरी भूमिकाएं निभा रहे हैं। सचिन मुंबई इंडियंस के, जबकि लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर हैं।
 
लोकपाल जैन ने 28 अप्रैल तक इन दोनों खिलाड़ियों और साथ में बीसीसीआई से भी लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इससे पहले सौरव गांगुली को भी इस तरह का नोटिस जारी किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी