यह पूछे जाने पर कि उनके शामिल होने से क्या बल्लेबाजी क्रम में पंत के क्रम पर कोई असर पड़ेगा? मौरिस ने कहा कि ऋषभ उसी तरह खेलेंगे, चाहे उनका बल्लेबाजी क्रम कोई भी हो। आक्रामक खेलना उनका स्वाभाविक खेल है और जिस पोजिशन में वे खेलते हैं उसका ट्वंटी-20 में कोई मायने नहीं है, क्योंकि उनके अंदर किसी भी बल्लेबाजी क्रम में खेलने की क्षमता है। मेरी भूमिका जोरदार शॉट खेलने वाले और डैथ ओवर में रन स्कोर करने की रहेगी।
दिल्ली टीम ने 2019 की नीलामी से पहले मौरिस को रिटेन किया था। डैथ ओवरों में अपनी सटीक यार्कर के लिए मशहूर मौरिस ने अब तक आईपीएल में 52 मैचों में 56 विकेट लिए हैं। 31 वर्षीय मौरिस ने कहा कि मैं एक ऑलराउंडर के रूप में अपना योगदान देने के लिए तैयार हूं। मेरे लिए डैथ ओवरों में गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण रहेगा। मैं सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को काबू रखना चाहूंगा। (वार्ता)