नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के समापन के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल एकादश जारी की है जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विजेता टीम मुंबई इंडियंस के हरफनमौला हार्दिक पांड्या और कोलकाता नाइट राइडर्स के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' आंद्रे रसेल को शामिल किया गया है।
क्रिकइंफो की टीम में हैदराबाद के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शामिल हैं। उन्होंने आईपीएल के 12वें सत्र में केवल 12 मैच ही खेले जिसके बावजूद उन्होंने 69.20 के औसत और 143.86 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 692 रन बनाए। वॉर्नर ने इस दौरान 1 शतक जमाया और 8 अर्द्धशतक भी लगाए। उन्हें टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों के लिए ऑरेंज कैप मिली।
टीम में कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर धोनी को चुना गया है। उन्होंने पूरे सत्र 83.20 के शानदार औसत के साथ खेलते हुए 416 रन बनाए। उन्होंने लीग में विकेट के पीछे 16 शिकार भी किए हैं। धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे और दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस सूची में शामिल हैं। पंत ने 488 रन बनाए।
आईपीएल एकादश : डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस गोपाल, कैगिसो रबादा, जसप्रीत बुमराह और इमरान ताहिर।