कोलकाता। रियान पराग के बेशकीमती 47 और जोफ्रा आर्चर के नाबाद 27 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल के प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्स..
0.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 0/1
दोनों ही टीमों के लिए यह अहम मुकाबला
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जीत जरूरी
प्रसिद्ध कृष्णा और कार्लोस ब्रेथवेट प्लेइंग इलेवन में
राजस्थान ने एश्टन टर्नर और धवल कुलकर्णी को बाहर रखा
ओशेन थॉमस और वरुण आरोन को प्लेइंग इलेवन में मौका
राजस्थान रॉयल्स की टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, ओशेन थॉमन और वरुण आरोन।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम : क्रिस लिन, सुनील नारायण, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, पीयूष चावला, यार्रा पृथ्वीराज और प्रसिद्ध कृष्णा।