ऋषभ पंत के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। टीम संयोजन के बारे में उन्होंने कहा, रबाडा और मैने अंडर-19 दिनों में भी साथ खेला है। यह तालमेल स्वाभाविक है। हम सभी को अपनी क्षमता पर भरोसा है।
चार विकेट लेने वाले कागिसो रबाडा ने कहा, हमने रणनीति बनाई थी और उस पर डटे रहे। हमने हालात के अनुरूप बदलाव किए जो कारगर साबित हुए। विदेशी खिलाड़ी होने के नाते मुझे पर जिम्मेदारी थी जो मैने निभाई। हम सभी पहलुओं पर काम कर रहे हैं।
सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, पहले हाफ में गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन दूसरे हाफ में हम अच्छा बल्लेबाजी नहीं कर सके। हमें कभी खुद पर गुमान नहीं रहा क्योंकि कोई भी टीम कभी भी किसी को भी हरा सकती है। दिल्ली ने हालात का फायदा उठाया और जीत की हकदार थी।