कोहली-धोनी ने मालदीव के प्रधानमंत्री को आईपीएल मैच से पहले दिया स्पेशल गिफ्ट

रविवार, 21 अप्रैल 2019 (22:31 IST)
बेंगलुरु। रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को यहां आईपीएल मैच से पहले मालदीव के प्रधानमंत्री इब्राहीम मोहम्मद सोलिह को एक स्पेशल गिफ्ट दिया।
 
कोहली और धोनी ने मालदीव के प्रधानमंत्री को रायल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली जर्सी भेंट की।
धोनी ने पहले सोलिह को चेन्नई की पीली जर्सी जबकि इसके बाद वर्तमान भारतीय कप्तान कोहली ने बेंगलोर की लाल और काले रंग की जर्सी भेंट की। 
 
यही नहीं, देश के दोनों धुरंधर क्रिकेटरों ने इब्राहिम को क्रिकेट का एक बैट भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी