IPL में विराट कोहली के फ्लॉप होने पर 'कवच' बनकर खड़ा हुआ यह स्टार गेंदबाज

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (18:40 IST)
कोलकाता। आईपीएल के 12वें संस्करण में जितनी आलोचना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की हो रही है, उससे कहीं ज्यादा निशाने पर हैं कप्तान विराट कोहली। टीम के फ्लॉप परफॉरमेंस के कारण उनकी खूब आलोचना हो रही है लेकिन टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव विराट का 'कवच' बनकर सामने आए हैं। कुलदीप का मानना है कि आईपीएल में लगातार 6 हार के बाद भी विश्व कप में विराट का फॉर्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कुलदीप ऐसा मानते हैं कि विराट कोहली जब भी टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो अलग अंदाज में मैदान पर नजर आते हैं। देश के लिए खेलते वक्त उनमें अलग तरह की भूख होती है। 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप शुरु होने जा रहा है और पूरा भरोसा है कि इसमें वे अलग रूप में नजर आएंगे। 
 
कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इस आईपीएल सत्र में लगातार छह मैच गंवा दिए हैं लेकिन कुलदीप ने अपने कप्तान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं, वह कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि उन पर इससे कोई प्रभाव पड़ेगा। 
 
कुलदीप ने कहा कि जब वह भारत के लिए खेलते हैं तो उनके अंदर अलग तरह की भूख होती है। हर कोई विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हैं। कानपुर के 24 साल के खिलाड़ी को लगता है कि टीम संयोजन की कमी ही बेंगलोर की टीम की विफलता का मुख्य कारण है।
 
उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं। शायद टीम संयोजन काम नहीं कर रहा। यह सिर्फ टीम संयोजन की वजह से हो रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी