आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्स
मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (22:42 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 12 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सोमवार को उसने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में एक बार फिर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। शेन वॉटसन केवल 4 रन से सीजन का पहला शतक लगाने से चूक गए। हैदराबाद ने 20 ओवर 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। चेन्नई 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर 176 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्स...
चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
19.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 176/4
केदार जाधव 11 और ड्वेन ब्रावो 0 पर नाबाद
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, अंबाती रायुडू आउट
संदीप शर्मा ने अंबाती रायुडू (21) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट किया
19.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 175/4
18 ओवर में चेन्नई का स्कोर 163/3
केदार जाधव 2 और अंबाती रायुडू 18 रन बनाकर नाबाद
चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, शेन वॉटसन आउट
भुवनेश्वर कुमार ने शेन वॉटसन (96) को जॉनी वेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया
17.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 160/3
16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 150/2
शेन वॉटसन 89 और अंबाती रायुडू 15 रन बनाकर नाबाद
14 ओवर में चेन्नई का स्कोर 125/2
शेन वॉटसन 67 और अंबाती रायुडू 12 रन बनाकर नाबाद
12 ओवर में चेन्नई का स्कोर 104/2
शेन वॉटसन 54 और अंबाती रायुडू 5 रन बनाकर नाबाद
चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना आउट
राशिद खान ने सुरेश रैना (38) को जॉनी वेयरस्टो के हाथों स्टंप आउट हुए
10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 80/2
8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 68/1
शेन वॉटसन 33 और सुरेश रैना 34 रन बनाकर नाबाद
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 49/1
शेन वॉटसन 20 और सुरेश रैना 28 रन बनाकर नाबाद
4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 16/1
शेन वॉटसन 10 और सुरेश रैना 5 रन बनाकर नाबाद
चेन्नई का पहला विकेट गिरा, फाफ डु प्लेसिस आउट
भुवनेश्वर कुमार ने फाफ डु प्लेसिस (1) को दीपक होड्डा ने रन आउट किया
2.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 3/1
2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 2/0
शेन वॉटसन 1 और फाफ डु प्लेसिस 1 रन बनाकर नाबाद
हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया
20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 175/3
मनीष पांडे 83 और युसूफ पठान 5 रन बनाकर नाबाद
हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, विजय शंकर आउट
दीपक चाहर ने विजय शंकर (26) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट किया
19 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 167/3
18 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 160/2
मनीष पांडे 77 और विजय शंकर 21 रन बनाकर नाबाद
16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 138/2
मनीष पांडे 65 और विजय शंकर 13 रन बनाकर नाबाद
14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 124/2
मनीष पांडे 61 और विजय शंकर 3 रन बनाकर नाबाद
हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, डेविड वॉर्नर आउट
हरभजन ने डेविड वॉर्नर (57) को धोनी के हाथों स्टपं आउट किया
13.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 120/2
डेविड वॉर्नर का सीजन में लगातार पांचवां अर्धशतक
12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 108/1
मनीष पांडे 54 और वॉर्नर 51 रन पर नाबाद
मनीष पांडे ने लगाया आईपीएल सीजन में पहला अर्धशतक
आईपीएल में पहला शतक भी मनीष पांडे के नाम ही है
11 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 103/1
मनीष पांडे ने 26 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
मनीष ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए
डेविड वॉर्नर 49 रनों पर नाबाद
10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 91/1
मनीष पांडे 22 गेंदों पर 41 रन पर नाबाद
डेविड वॉर्नर 36 गेंदों पर 48 रन पर नाबाद
चेन्नई का कोई भी गेंदबाज इन बल्लेबाजों पर हावी नहीं
8 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 69/1
मनीष पांडे 30 और डेविड वॉर्नर 37 रन पर नाबाद
6 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 54/1
मनीष पांडे 27 और डेविड वॉर्नर 25 रन बनाकर नाबाद
4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 30/1
डेविड वॉर्नर 18 और मनीष पांडे 10 रन पर नाबाद
वॉर्नर और पांडे ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है
दोनों बल्लेबाजों ने चौथे ओवर में एक-एक छक्का उड़ाया
हरभजन सिंह की स्पिन का कोई जादू नहीं चला
सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका
जॉनी बेयरस्टों खाता खोलने के पहले ही आउट
हरभजन ने दूसरे ओवर में बेयरस्टों को धोनी के दस्तानों में कैच करवाया
1.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 5/1
इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम ने एक बदलाव किया
शाहबाज नदीम की जगह मनीष पांडे को शामिल किया
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी एक बदलाव किया
शार्दुल ठाकुर की जगह हरभजन सिंह प्लेइंग इलेवन में
आईपीएल में अब तक दोनों में 12 बार मुकाबले हुए
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 9 मैचों में बाजी मारी
हैदराबाद की टीम केवल 3 मैच जीतने में सफल रही है
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, खलील अहमद।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।