IPL 2019 : मुंबई के प्लेऑफ दावे में बाधा बनेगी कोलकाता नाइटराइडर्स

शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (16:59 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रविवार को अपने घरेलू ईडन गार्डंस मैदान पर मुंबई इंडियंस की विजय लय तोड़ने उतरेगी जिसका लक्ष्य अब आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ प्लेऑफ में अपना दावा पक्का करना है। 
 
मुंबई ने पिछले मैच में चेन्नई को उसी के घर में 46 रनों से पराजित किया था और अब वह तालिका में 2रे नंबर पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली और 3 बार की चैंपियन मुंबई के 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के बाद 14 अंक हैं और प्लेऑफ से वह 1 कदम दूर है, वहीं कोलकाता 6ठे नंबर पर है जिसने 11 मैचों में मात्र 4 मैच ही जीते हैं। 
 
केकेआर के लिए घरेलू मैदान पर परिस्थितियों का फायदा होगा लेकिन प्लेऑफ में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसकी स्थिति अब 'करो या मरो' की बन गई है और बाकी बचे मैचों में जीतना उसके लिए अनिवार्य है। दिनेश कार्तिक की टीम केकेआर ने पिछले मैच में जीत के करीब पहुंचकर राजस्थान के हाथों 3 विकेट से शिकस्त झेली थी जिसके बाद उसका मनोबल काफी गिरा है। 
मुंबई की टीम खराब शुरुआत के बावजूद इस समय तालिका में 2रे नंबर पर है और शीर्ष चेन्नई को हराने के बाद उसका हौसला बढ़ा है। टीम यदि कोलकाता को हराती है तो वह शीर्ष पायदान पर पहुंच जाएगी, जहां चेन्नई पिछले काफी समय से बनी हुई है। 3 बार की चैंपियन मुंबई का पलड़ा अगले मैच में निश्चित ही भारी माना जा सकता है जिसने अब तक आईपीएल टूर्नामेंट में केकेआर के खिलाफ कुल 23 मैचों में 18 जीते हैं जबकि कोलकाता केवल 5 बार ही मुंबई से जीत पाई है। 
 
कोलकाता के लिए पिछले मैच में नाबाद 97 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले कप्तान कार्तिक से एक बार इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शुभम गिल, नीतीश राणा, सुनील नारायण से और बेहतर खेल की अपेक्षा रहेगी जिनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। लेकिन सबसे अधिक टीम को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है जिसके खराब प्रदर्शन से उसने राजस्थान से आखिरी क्षणों में मैच गंवा दिया था। 
 
प्रसिद्ध कृष्णा 3.2 ओवरों में 43 रन देकर महंगे साबित हुए थे। सुनील नारायण, पीयूष चावला, कुलदीप यादव आदि सभी गेंदबाजों का अब तक इकॉनॉमी रेट 8 और 9 से अधिक का रहा है जिसमें सुधार की जरूरत है। 
 
दूसरी ओर मुंबई बल्ले और गेंद से संतुलित प्रदर्शन की बदौलत खराब शुरुआत के बावजूद टूर्नामेंट के अहम पड़ाव पर आगे तक पहुंच सकी है। कप्तान रोहित, हार्दिक पांड्या, क्विंटन डी'कॉक व विंडीज की विश्व कप टीम में जगह पाने से चूके कीरोन पोलार्ड टीम के मुख्य स्कोरर हैं जबकि गेंदबाजों में मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा सबसे सफल गेंदबाज हैं। 
 
चेन्नई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मलिंगा का प्रदर्शन काबिलेतारीफ था जिन्होंने 3.4 ओवरों में 4 विकेट निकाले जबकि क्रुणाल पांड्या ने 3 ओवरों में मात्र 7 रन देकर 2 विकेट की घातक गेंदबाजी की थी। टीम के गेंदबाजों का इकॉनॉमी रेट कमाल का है और कोलकाता के मैदान पर भी उसे मजबूत माना जा सकता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी