मिशेल स्टार्क ने क्यों बीमा कंपनी पर 9.4 करोड़ रुपए का मुकदमा ठोंका, जानिए कारण

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (17:55 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल स्टार्क ने कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ आईपीएल-2018 में की गई अपनी 9.4 करोड़ रुपए (15.30 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर) के भारी भरकम करार की राशि वसूलने के लिए बीमा कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया है।
 
स्टार्क ने केकेआर के साथ 2018 में आईपीएल में खेलने के लिए करार किया था लेकिन वह चोट के कारण ट्वंटी 20 लीग में खेल नहीं सके थे। 
 
मीडिया के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने विक्टोरिया काउंटी कोर्ट में लाएड्स ऑफ लंदन नामक कंपनी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टार्क ने गत वर्ष 1.8 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के अपने आईपीएल करार के लिए कंपनी से बीमा कराया था।
 
हालांकि आईपीएल 2018 में चोट के कारण नहीं खेल पाने के कारण बीमा कंपनी ने यह रकम देने से इनकार कर दिया था। स्टार्क को आईपीएल से पूर्व दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट सीरीज़ के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वह इस कारण से जोहानसबर्ग में आखिरी टेस्ट भी नहीं खेल सके थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी