दोनों टीमें 3 मैच जीत चुकी हैं और इरादे एक-दूसरे पर दबदबा बनाने के होंगे। चेन्नई को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने हराया, जो 4 मैचों में उसकी पहली हार थी। अब धोनी के धुरंधर अपनी मांद मे जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होंगे। एमए चिदंबरम स्टेडियम पर पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 70 रन पर आउट हो गई थी जबकि राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हराने में चेन्नई को पापड़ बेलने पड़े।
चेन्नई के पास अनुभवी स्पिनर है जबकि पंजाब में स्पिन आक्रमण की अगुवाई खुद अश्विन कर रहे हैं। उसके स्पिन गेंदबाजों में मुजीब उर रहमान, लेग स्पिनर एम. अश्विन और सीवी वरुण हैं। मेजबान गेंदबाजों की चिंता का सबब क्रिस गेल की बल्लेबाजी होगी, जो 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेले थे।
गुरुवार के मैच में स्टार हरफनमौला ड्वेन ब्रावो का खेलना भी संदिग्ध है जिन्हें मुंबई के खिलाफ हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। उनकी गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कगेलेइन को जगह मिल सकती है। धोनी को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। चेन्नई की टीम मोहित शर्मा या शार्दुल ठाकुर की जगह अतिरिक्त स्पिनर उतार सकती है। पहले चेन्नई टीम का हिस्सा रहे अश्विन अपनी पूर्व टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करना जरूर चाहेंगे। (भाषा)