हैदराबाद का टूर्नामेंट में अब तक संतोषजनक प्रदर्शन रहा है लेकिन अहम पड़ाव पर आकर मैच गंवाने से उसे तालिका में नुकसान हुआ है, वहीं डेविड वॉर्नर जैसे शीर्ष स्कोरर के जाने से भी उसे झटका लगा है। हालांकि कप्तान केन विलियम्सन, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर और मार्टिन गुप्टिल उसके अहम रन स्कोरर हैं जबकि उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप मौजूद है।
अफगान स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद नबी, खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार के रूप में टीम के पास सबसे मजबूत गेंदबाज हैं। राशिद 14 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल खिलाड़ी हैं जबकि संदीप शर्मा ने अब 11 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं और बेंगलोर के बल्लेबाजों को रोकने में उनकी अहम भूमिका रहेगी।
बेंगलोर का टूर्नामेंट में गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर रहा है लेकिन कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के रूप में टीम के पास सबसे मजबूत बल्लेबाज मौजूद हैं। विराट 13 मैचों में 448 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर हैं जबकि एबी ने 12 मैचों में 441 रन बनाए हैं। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस, मोईन अली और पार्थिव पटेल भी बड़े स्कोर वाले मैचों का हिस्सा रहे हैं। (वार्ता)