उन्होंने मैच जीतने के बाद कहा कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हम हालात के अनुरूप रणनीति बनाते आए हैं। वानखेड़े पर अलग रणनीति थी और चेन्नई में अलग। यादव ने कहा कि चेन्नई को कहीं भी हराना अद्भुत है, क्योंकि यह एमएस धोनी की कप्तानी वाली मुकम्मिल टीम है।
उन्होंने कहा कि चेपाक के धीमे विकेट को देखते हुए टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर रखा गया। उन्होंने कहा कि मुझे चेन्नई में टीम में रखा गया, क्योंकि विकेट स्पिनरों की मददगार है। मैं अतिरिक्त स्पिनर के रूप में उतरा और पॉवरप्ले में गेंदबाजी की। यह हालात के अनुरूप लिया गया फैसला था और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। (भाषा)