नई दिल्ली। आईपीएल-12 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी दिल्ली कैपिटल्स को शुक्रवार को उस समय गहरा झटका लग गया, जब उसके तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा पीठ की परेशानी के कारण टूर्नामेंट के शेष सत्र से बाहर हो गए।
रबाडा इसी परेशानी के कारण दिल्ली के पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें दिल्ली की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 80 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली को अपना आखिरी लीग मैच शनिवार को अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में खेलना है और शीर्ष 2 स्थानों में जगह बनाने के लिए दिल्ली को रबाडा की सख्त जरूरत थी।
चोट के कारण टूर्नामेंट से हटाने से निराश रबाडा ने स्वदेश वापसी से पहले कहा कि टूर्नामेंट में इस मौके पर दिल्ली का साथ छोड़ना काफी मुश्किल है लेकिन विश्व कप में 1 महीने का समय शेष रहते यह फैसला किया गया है कि मैं स्वदेश वापस लौटूं। मेरे लिए दिल्ली टीम के साथ यह सत्र शानदार रहा, चाहे वह मैदान से बाहर हो या फिर मैदान के अंदर। मैं अब इस सत्र में दिल्ली के लिए नहीं खेल पाऊंगा लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि दिल्ली की टीम खिताब जीतेगी।