आईपीएल 12 का सबसे शानदार गेंदबाज बाहर , दिल्ली को लगा झटका

शुक्रवार, 3 मई 2019 (15:27 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का यह सीजन केआईसीसी वनडे विश्व कप से ठीक ढाई महीने पहले शुरू हुआ था | फैंस को लग रहा था कि कहीं उनके देश के खिलाड़ी विश्वकप से पहले आईपीएल 2019 में चोटिल न हो जाएं | फिलहाल भारत का नहीं लेकिऩ एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी चोटिल हो चुका है।
 
दक्षिण अफ्रीकी और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा आईपीएल के बारहवें सीजन से बाहर हो गए हैं | इसकी पुष्टि फ्रेंचाइजी ने की है | पर्पल कैप धारक कगीसो रबाडा ने पीठ में दर्द की शिकायत के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में भी गेंदबाजी नहीं कर सके थे | कगीसो रबाडा जल्द से जल्द स्वदेश लौटेंगे | क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने चाहेगा कि रबाडा विश्व कप से पहले आराम करें जिस से वह बड़े टूर्नामेंट से पहले स्वस्थ हो जाएं|
 
रबाडा ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ तक पहुंचा कर साथ छोड़ने का उन्हें बेहद अफसोस है | 23 वर्षीय रबाडा ने कहा -  विश्व कप सिर्फ एक महीने दूर रह गया है, इस कारण मुझे आईपीएल बीच में ही छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटना होगा |  यह सीजन मैदान के अंदर और बाहर बेहद शानदार रहा है | 
 
पर्पल कैप पाने वाले कगीसो रबाडा ने दिल्ली  कैपिटल्स के लिए इस सीजन में 12 मैचों में कुल 25 विकेट लिए हैं  | उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण दिल्ली की टीम काफी आराम से छह साल के बाद प्लेऑफ में पहुंच गई है | उनकी अनुपस्थिती में दिल्ली कैपिटल्स का आगे का रास्ता कठिन होने वाला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी