6 मैचों में हार के बाद RCB ने चखा जीत का स्वाद, पंजाब को 8 विकेट से हराया
रविवार, 14 अप्रैल 2019 (00:11 IST)
मोहाली। कप्तान विराट कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) के शानदार अर्द्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपनी लगातार हार का गतिरोध तोड़ते हुए शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराकर आईपीएल-12 में पहली जीत का स्वाद चख लिया।
बेंगलोर ने लगातार 6 मैच हारने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को कायम रखा। पंजाब ने ट्वंटी-20 के बेताज बादशाह क्रिस गेल के बेहतरीन नाबाद 99 रनों की बदौलत 4 विकेट पर 173 रन बनाए लेकिन बेंगलोर ने 192 ओवरों में 2 विकेट पर 174 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
39 साल के गेल ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और 64 गेंदों पर नाबाद 99 रनों में 10 चौके और 5 छक्के लगाए। गेल ने आईपीएल में अपना 27वां अर्द्धशतक बनाया और वे आईपीएल में अपना 7वां शतक बनाने से मात्र 1 रन से दूर रह गए, लेकिन उनकी इस शानदार पारी पर अंत में पानी फिर गया।
गेल आईपीएल में सुरेश रैना के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने, जो 99 रनों पर नाबाद रहा। गेल के बाद पंजाब की पारी में दूसरा सर्वाधिक स्कोर 18 रन रहा, जो ओपनर लोकेश राहुल और मनदीप सिंह ने बनाया। मयंक अग्रवाल और सरफराज खान ने 15-15 रन बनाए।
पंजाब की पूरी पारी गेल के मजबूत कंधों पर टिकी रही। गेल ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 66, मयंक के साथ दूसरे विकेट के लिए 20, सरफराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 और मनदीप के साथ 5वें विकेट की अविजित साझेदारी में 60 रन जोड़े।
राहुल ने अपने पारी में 2 चौके और 1 छक्का, मयंक ने 1 चौका और 1 छक्का, सरफराज ने 1 चौका और 1 छक्का तथा मनदीप ने 1 चौका लगाया। बेंगलोर की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 33 रनों पर 2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 54 रनों पर 1 विकेट और मोईन अली ने 19 रनों पर 1 विकेट लिया।
बेंगलोर को पार्थिव पटेल और विराट ने 3.5 ओवरों में 43 रनों की शानदार शुरुआत दी। पटेल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और 9 गेंदों पर 19 रनों में 4 चौके लगाए। पटेल को पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने कैच किया। विराट ने फिर एबी डिविलियर्स के साथ बेहतरीन साझेदारी की और दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के तेज और स्पिन गेंदबाजों के सामने सहजता से रन बटोरे।
विराट ने आईपीएल में अपना 37वां अर्द्धशतक पूरा करने के बाद अपना सीना थपथपाकर इसका जश्न मनाया। अश्विन इस जोड़ी को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे थे और यह कामयाबी तेज गेंदबाज मोहम्मद ने दिलाई। शमी पर विराट ने तेज शॉट खेला लेकिन गेंद लेग साइड में सीधे मुरुगन अश्विन के हाथों में चली गई। विराट ने 53 गेंदों पर 67 रन में 8 चौके लगाए। विराट का विकेट 16वें ओवर में 128 के स्कोर पर गिरा। विराट ने डिविलियर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की।
विराट का विकेट गिराने पर पंजाब के कप्तान अश्विन खुशी से उछल पड़े लेकिन डिविलियर्स के रहते बेंगलोर की उम्मीदें बनी हुई थीं। मार्कस स्टॉयनिस ने 18वें ओवर में एंड्र्यू टाई की पहली गेंदों पर 2 चौके लगाए। तीसरी गेंद पर मुरुगन अश्विन ने स्टॉयनिस का आसान कैच टपका दिया, जो पंजाब को अंत में भारी पड़ गया। चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने छक्का जड़ दिया। डिविलियर्स ने अगली गेंद पर 1 रन लेकर अपने 50 रन पूरे कर लिए। डिविलियर्स का आईपीएल में यह 32वां अर्द्धशतक था। इस ओवर में 18 रन पड़े।
बेंगलोर को आखिरी 2 ओवरों में 20 रन चाहिए थे और डिविलियर्स तथा स्टॉयनिस ने 4 गेंद पहले मैच समाप्त कर दिया। डिविलियर्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 59 रनों में 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि स्टॉयनिस ने 16 गेंदों पर नाबाद 28 रन में 4 चौके मारे। (वार्ता)