IPL 12 : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल मैच के हाईलाइट्‍स...

रविवार, 31 मार्च 2019 (23:47 IST)
चेन्नई। गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 12 में आज एक बेहद रोमाचंक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। महेंद्र सिंह धोनी के तूफानी 75 और अंतिम 3 ओवर में जुटाए गए 60 रनों की मदद से चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सका। मैच के हाईलाइट्‍स... 
 
चेन्नई सुपर किंग्स की राजस्थान पर 8 रन से बेहद रोमां‍चक जीत
20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट पर 168 रन ही बना सका
जोफ्रा 11 गेंदों पर 24 रन पर नाबाद रहे
 
अंतिम गेंद पर जोफ्रा केवल 1 रन ही ले सके, चेन्नई 8 रन से जीता
श्रेयस गोपाल स्ट्रोक खेलने गए और इमरान ताहिर ने कैच लपका
राजस्थान का आठवां विकेट 19.5 ओवर में 166 के स्कोर पर गिरा 
 
जोफ्रा का बैट टूटा और के‍वल 1 रन ही मिला
2 गेंद में राजस्थान जीत से 10 रन दूर 
 
राजस्थान को 4 गेंदों में 12 रन की दरकार
श्रेयस गोपाल ने एक रन लेकर स्ट्राइक जोफ्रा को दी
 
राजस्थान को 5 गेंदों में 12 रन की दरकार
श्रेयस गोपाल ने पांचवीं गेद पर कोई रन नहीं लिया
 
अंतिम 6 गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए 12 रनों की दरकार
ब्रावो की पहली गेंद पर बेन स्ट्रोक्स आउट, जीत की उम्मीदें भी ध्वस्त
45 रन पर बेन स्टोक्स का दर्शनीय कैच सुरेश रैना ने लपका
 
7 गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन की जरूरत 
आर्चर 22 और बेन स्टोक्स 45 रन पर नाबाद 
 
9 गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए 21 रन की जरूरत 
आर्चर 22 और बेन स्टोक्स 37 रन पर नाबाद 
 
राजस्थान का छठा विकेट आउट
शार्दुल ठाकुर ने गौतम को पैवेलियन भेजा
ठाकुर की गेंद पर गौतम (9) का कैच सुरेश रैना ने लपका
16.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 120/6 
 
राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें टूटी, स्टीव‍ स्मिथ भी आउट
स्मिथ को इमरान ताहिर ने 28 रनों पर अपना शिकार बनाया
14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 97/5 
बेन स्टोक 11 और गौतम 0 पर नाबाद 
 
राजस्थान को जीत के लिए 48 गेंदों में 89 रनों की जरूरत
12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 87/4 
स्मिथ 26 और बेन स्टोक्स 5 रन पर नाबाद 
 
राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा
राहुल त्रिपाठी को इमरान ताहिर ने अपनी ही गेंद पर लपका
राहुल त्रिपाठी ने 24 गेंदों पर 39 रन बनाए
10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 4 विकेट खोकर 75 रन 
अब टीम का पूरा दारोमदार स्टीव स्मिथ पर 
 
7 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 54/3 
राहुल त्रिपाठी 14 गेंदों पर 24 और स्टीव स्मिथ 10 गेंद पर 13 रन पर नाबाद 
ओस की वजह से गेंद काफी गीली हो रही है और गेंदबाजों को परेशानी हो रही है 
 
राजस्थान को बड़ा झटका...बटलर आउट
शार्दुल ठाकुर ने जोस बटलर को पैवेलियन भेजा
6 रन बनाने वाले बटलर का कैच ड्‍वेन ब्रावो ने लपका
3.1 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14/3 
 
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा.. 
संजू सैमसन को चहर की गेंद पर रैना ने कैच आउट किया
संजू सैमसन ने पिछले मैच में शतक जड़ा था लेकिन आज वे 8 रन ही बना सके
हालांकि संजू सैमसन ने 8 रन के साथ ही आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर लिए
3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 14/2 
 
2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 8/1
जोस बटलर 5 और संजू सैमसन 3 रन पर नाबाद 
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहाणे दूसरी गेंद पर आउट
राजस्थान रॉयल्स के समर्थकों में सन्नाटा
चहर की गेंद पर स्लिप में रहाणे का दर्शनीय कैच रवींद्र जडेजा ने लपका  
0.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 0/1 
 

20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 175/5 
धोनी की धूम और चेन्नई हो रहा झूम..
महेंद्र सिंह धोनी 46 गेंदों में 75 रनों पर नाबाद रहे
रवींद्र जडेजा 3 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद
जयदेव उनादकट के 20वें ओवर में 28 रन निकले
धोनी ने 3 छक्के और रवींद्र जडेजा ने 1 छक्का जड़ा 
जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए, 1 विकेट लिया
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिरा
जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ब्रावो का कैच कुलकर्णी ने लपका
ब्रावो 16 गेंदों पर 27रन बनाकर पैवेलियन लौटे
18.3 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 144/5 
 
18 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 139/4 
महेंद्र सिंह धोनी 49 और ब्रावो 17 रन पर नाबाद
18 ओवर खत्म होने के पहले अंपायरों ने गेंद बदली
धवल कुलकर्णी ने 18वें ओवर में 24 रन लुटाए
 
16 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 108/4 
महेंद्र सिंह धोनी 33 और ब्रावो 14 रन पर नाबाद
 
14 ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर 88 रन बनाए
महेंद्र सिंह धोनी 26 गेंदों में 28 रन पर और ब्रावो 0 पर नाबाद 
 
चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, सुरेश रैना आउट...
उनादकट ने सुरेश रैना के डंडे बिखेरे 
सुरेश रैना ने 32 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली
13.4 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 88/4 
 
12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 78/3
सुरेश रैना ने 29 गेंदों पर 35 और धोनी ने 19 गेंदों पर 19 रन बनाए हैं 
 
10 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 55/3
सुरेश रैना 21 और धोनी 10 रन पर नाबाद
 
8 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 38/3
धोनी 8 और सुरेश रैना 7 रन पर नाबाद
राजस्थान की गेंदबाजी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज बेबस

 
चेन्नई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बड़ी जिम्मेदारी
6 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 29/3
महेंद्र सिंह धोनी 1 और सुरेश रैना 6 रन पर नाबाद
 
चेन्नई को बहुत बड़ा झटका, शेन वॉटसन आउट.. 
बेन स्टोक्स की गेंद पर वॉटसन (13) का कैच जोफ्रा ने लपका
3.4 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14/2 
क्रीज में इस वक्त केदार जाधव के साथ सुरेश रैना मौजूद 
सुरेश रैना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए 150वां मैच खेल रहे हैं
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा.. 
राजस्‍थान की तरफ से दूसरा ओवर जोफ्रा आर्चर ने विकेट मेडन डाला
अंबाती रायुडू सिर्फ 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
रायुडू को विकेटकीपर जोस बटलर ने लपका 
2 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 1/1 
 
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया 
हरभजन सिंह की जगह मिचेल सैंटनर को अंतिम 11 में जगह दी
राजस्‍थान ने पिछले मैच वाली प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी
 
धोनी की चेन्नई टीम का पहला लक्ष्य इस मैच को जीतकर हैट्रिक बनाने का होगा
राजस्थान रॉयल्‍स की कोशिश होगी कि वह दो हार के सिलसिले को तोड़े 
 
राजस्‍थान रॉयल्‍स ने चेन्‍नई में 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 जीता है
राजस्थान रॉयल्‍स को यह एकमात्र जीत 2008 में हासिल हुई थी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी