IPL 2019 : प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए जान लगाएंगे पंजाब और हैदराबाद
रविवार, 28 अप्रैल 2019 (16:17 IST)
हैदराबाद। किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल-12 में सोमवार को यहां होने वाले मुकाबले में प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए जी-जान लगा देंगे।
हैदराबाद इस समय 11 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब 11 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। दोनों के अंक बराबर हैं लेकिन हैदराबाद का नेट रनरेट बेहतर है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए एक तरह से 'करो या मरो' का मुकाबला है।
इस मैच को जीतने वाली टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ जाएंगी जबकि हारने वाली टीम पर संकट गहरा जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम को जीत के बावजूद अपने अगले दोनों मैच जीतने ही होंगे तभी उसका प्लेऑफ में स्थान सुनिश्चित हो पाएगा। गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है और अब लड़ाई शेष 3 स्थानों के लिए है।
हैदराबाद को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों जयपुर में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसकी मुश्किलें कुछ बढ़ गई हैं। हैदराबाद ने 8 विकेट पर 160 रन का स्कोर बनाया था जबकि राजस्थान ने 5 गेंदें शेष रहते 3 विकेट पर 161 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी।
पंजाब को भी अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 17 रन से हार का सामना करना पड़ा था। बेंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद पंजाब को 20 ओवरों में 7 विकेट पर 185 रनों पर रोक दिया था।
पंजाब और हैदराबाद के बीच मोहाली में 8 अप्रैल को हुए पिछले मुकाबले में पंजाब ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) के शानदार अर्द्धशतकों से पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया था।
हैदराबाद ने ओपनर डेविड वॉर्नर (नाबाद 70) के अर्द्धशतक से 20 ओवरों में 4 विकेटों पर 150 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन राहुल और मयंक ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की मैच विजयी साझेदारी कर डाली और 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगी जिससे उनके बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा। (वार्ता)