अपटन ने पंजाब के खिलाफ 12 रन से मैच गंवाने के बाद कहा, 'हमारे खिलाड़ी टीम के तौर पर नहीं चल पा रहे हैं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आपके सभी 11 खिलाड़ी कभी भी एक साथ फार्म में नहीं रहेंगे। आप खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं ताकि वे अपने पैर जमा सके।'
अपटन ने कहा कि पंजाब के स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और मुरुगन अश्विन ने उनके बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया जिससे मैच का रूख उनकी ओर मुड़ गया। उन्होंने कहा कि दोनों अश्विन (रविचंद्रन और मुरूगन) ने शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किया, लेकिन वे ना तो क्षेत्ररक्षकों से दूर शॉट खेल सके ना ही गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सके। यही वह लम्हा था जब मैच का रूख पंजाब की ओर हो गया। (भाषा)