RCB ने जीत के साथ किया आईपीएल 2019 का अंत, बढ़ाईं हैदराबाद की मुश्किलें

रविवार, 5 मई 2019 (00:27 IST)
बेंगलोर। शिमरॉन हेत्मायेर (75) और गुरकीरत सिंह मान (65) के शानदार अर्द्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 144 रनों की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को 4 विकेट से हराकर आईपीएल-12 में अपना अभियान जीत के साथ समाप्त किया जबकि इस हार से हैदराबाद की टीम संकट में पड़ गई।
 
हैदराबाद ने कप्तान केन विलियम्सन की नाबाद 70 रनों की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि बेंगलोर ने उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर जीत अपने नाम की। इस परिणाम के बाद प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए होड़ दिलचस्प हो गई है।
 
हैदराबाद को इस हार के बाद रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा। यदि कोलकाता जीती तो वह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में चली जाएगी लेकिन कोलकाता के हारने की सूरत में नेट रनरेट 4थी टीम का फैसला करेगा। इस सूरत में यदि पंजाब रविवार को चेन्नई को हरा दे तो वह भी 12 अंकों के साथ होड़ में शामिल हो सकती है, हालांकि उसका नेट रनरेट काफी कम है।
 
हैदराबाद की पारी में विलियम्सन ने 43 गेंदों पर नाबाद 70 रनों में 5 चौके और 4 छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहकर पैवेलियन लौटे। हैदराबाद ने अपना 7वां विकेट 173 ओवरों में 139 के स्कोर पर गंवाया और 19 ओवर की समाप्ति तक हैदराबाद का स्कोर 147 रन था लेकिन विलियम्सन ने आखिरी ओवर में उमेश यादव की गेंदों पर 28 रन ठोककर अपनी टीम को 175 तक पहुंचा दिया।
 
हैदराबाद के कप्तान ने उमेश यादव की पहली गेंद पर छक्का मारकर इस सत्र में अपना पहला अर्द्धशतक पूरा कर लिया। विलियम्सन ने 2री गेंद पर चौका, 3री गेंद पर छक्का और 4थी गेंद पर चौका मारा। उन्होंने आखिरी गेंद पर भी चौका मारा। इस ओवर में 28 रन पड़े और यह पारी का सबसे महंगा ओवर रहा। उमेश यादव ने अपने पहले 3 ओवर में मात्र 18 रन दिए थे लेकिन आखिरी ओवर के कारण उनका आंकड़ा 4 ओवर में 46 रन पहुंच गया।
हैदराबाद के लिए रिद्धिमान साहा ने 11 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन, मार्टिन गुप्टिल ने 23 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 रन और विजय शंकर ने 18 गेंदों में 3 छक्कों के सहारे 27 रन बनाए। बेंगलोर के लिए वॉशिंगटन सुन्दर ने 24 रन पर 3 विकेट और नवदीप सैनी ने 39 रन पर 2 विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलोर ने पार्थिव पटेल को पहले ओवर में ही गंवा दिया। पटेल खाता भी नहीं खोल सके। भुवनेश्वर कुमार ने पटेल का विकेट लिया। बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मात्र 7 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का उड़ाते हुए 16 रन बनाए लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे। एबी डिविलियर्स 1 रन बनाने के बाद भुवनेश्वर का 2रा शिकार बन गए। 
 
3 विकेट मात्र 20 रन पर गिर जाने के बाद शिमरॉन हेत्मायेर और गुरकीरत सिंह मान ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 4थे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली और अपने-अपने अर्द्धशतक भी पूरे किए। मान ने इस सत्र का अपना पहला अर्द्धशतक बनाया। इस साझेदारी से हैदराबाद की चिंता बढ़ती जा रही थी और इसी चिंता में हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने विकेट के पीछे कैच के लिए डीआरएस भी ले डाला जबकि बल्ले और गेंद के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ था।
 
मुकाबला लगातार रोमांचक होता जा रहा था और विलियम्सन अपने तरकश का हर तीर आजमाने में लगे हुए थे। बेंगलोर के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं था जबकि हैदराबाद पर दबाव बढ़ता जा रहा था। बेंगलोर को आखिरी 3 ओवरों में 25 रनों की जरूरत थी।
 
मान ने 18वें ओवर में लेग स्पिनर राशिद खान की पहली गेंद पर छक्का मार दिया जबकि हेत्मायेर ने 3री गेंद पर छक्का जड़ दिया लेकिन 4थी गेंद पर बॉउंड्री पर विजय शंकर के हाथों लपके गए। हेत्मायेर ने 47 गेंदों पर 75 रनों में 4 चौके और 6 छक्के लगाए। 19वें ओवर में खलील ने मान और वॉशिंगटन सुन्दर को आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया। मान ने 48 गेंदों पर 65 रनों में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
 
बेंगलोर को आखिरी ओवर में 6 रनों की जरूरत थी। उमेश यादव ने आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी की पहली 2 गेंदों पर चौके मारकर मैच समाप्त कर दिया। उमेश ने इस तरह अपने आखिरी ओवर की भरपाई कर डाली। उमेश 9 रन पर नाबाद रहे। बेंगलोर ने 14 मैचों में 5वीं जीत और 11 अंकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी