कुर्रन पिछले साल भारत के खिलाफ एजबेस्टन में अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही शानदार प्रदर्शन करके मैन ऑफ द मैच बने थे। इसके बाद वह तेजी से आगे बढ़े हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सत्र में उनकी सेवाएं लेने के लिए 7.2 करोड़ रुपए की मोटी धनराशि दी है और वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इस विश्वास पर खरे भी उतरे।
कुर्रन ने कहा, ‘मेरा आईपीएल में अब तक बहुत अच्छा अनुभव रहा है। भारतीय परिस्थितियों में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलना। स्थापित नामों से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और यहां तक कि उन खिलाड़ियों से भी जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।’
आईपीएल में आने से पहले कुर्रन ने इंग्लैंड टीम के अपने साथियों से लंबी बातचीत की थी। इससे पहले इस लीग में खेलने के दबाव और उम्मीदों का पता चल गया था। पंजाब की टीम में वह कप्तान आर अश्विन और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से बात करना पसंद करते हैं लेकिन भारत के स्विंग विशेषज्ञ शमी से काफी कुछ सीख रहे हैं जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं।