इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर उनसे रूठा रहा और वे 14 गेंदों में 11 रन ही बना सके। क्विंटन डी कॉक ने 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन, ईशान किशन ने 21 गेंदों में दो चौकों के सहारे 17 रन, हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन और राहुल चाहर ने 7 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने 34 रन पर 2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। नबी ने अपने 4 ओवर में मात्र 13 रन दिए।