उल्लेखनीय है कि जबसे आईपीएल 2019 के 12वें संस्करण की शुरुआत हुई है, तब से लेकर अब तक विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर ने 4 मैच खेले और चारों मैचों में इनको हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल क्रिकेट लीग में अब तक विराट कोहली रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए 100 मैचों में कप्तान की भूमिका अदा कर चुके है, जिसमें से 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। विराट अपनी टीम को अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला सके हैं।
विराट कोहली आईपीएल में 100 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले एमएस धोनी और गौतम गंभीर ने यह उपलब्धि हासिल की है। धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 162 मैचों में कप्तान की भूमिका निभाई है। इनमें से 148 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और बाकी बचे मैचों में राइजिंग पुणे सुपर स्टार के लिए कप्तानी की है।