DC vs MI IPL मैच में बाजी कौन जीतेगा? दिल्ली के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की प्रतिष्ठा दांव पर

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (18:21 IST)
नई दिल्ली। गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से फिरोजशाह कोटला मैदान पर रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी, जो विश्व कप टीम में जगह नहीं पाने के कारण चर्चा के केंद्र में हैं।

दिल्ली और मुंबई के इस मैच में टॉस की भूमिका भी अहम रहेगी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कैगिसो रबाडा के बेजोड़ प्रदर्शन से जीत की हैट्रिक बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
 
भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को प्राथमिकता दी है।

इसके बाद यह पहला मैच होगा और यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले दो दिन की घटनाओं को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करके अपने समर्थकों में जोश भरना चाहेगा।
पंत ने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में 27 गेंदों पर 78 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिससे दिल्ली ने यह मैच 37 रन से जीता था। मुंबई के गेंदबाजों के लिए जहां पंत, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ को रोकना चुनौती होगी, वहीं उसके बल्लेबाजों के लिए रबाडा के तूफान से पार पाना आसान नहीं होगा।
 
दिल्ली और मुंबई दोनों के अभी 8-8 आठ मैचों में 10 अंक हैं और वे यहां जीत दर्ज करके प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली अभी बेहतर रन रेट के आधार पर दूसरे और मुंबई तीसरे स्थान पर है।
 
दिल्ली ने अब तक 8 में से जो 5 मैच जीते हैं उनमें रबाडा की भूमिका अहम रही है। इस दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने अब तक 17 विकेट लिए हैं और हमवतन क्रिस मौरिस (11 विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया है।
 
रबाडा ने मुंबई के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दिल्ली में 'सुपर ओवर' में वह जीत के नायक रहे जबकि रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 4-4 विकेट निकाले थे।
दिल्ली ने पिछले तीन मैचों में बेंगलोर को चार विकेट, केकेआर को 7 विकेट और हैदराबाद को 39 रन से हराया। मुंबई ने पिछले मैच में बेंगलोर को हराकर दो हार के बाद जीत दर्ज की। दर्शकों को रोहित शर्मा और रबाडा के बीच रोचक जंग की उम्मीद रहेगी, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई के सबसे सफल बल्लेबाज क्विटंन डिकाक और डेथ ओवरों में धमाचौकड़ी मचाने वाले हार्दिक पांड्या उनका किस तरह से सामना करते हैं।
 
दिल्ली के बल्लेबाजों विशेषकर पृथ्वी शॉ और पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे तेज गेंदबाजों से निबटना होगा। इन गेंदबाजों के सामने भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहे जा रहे इन दोनों बल्लेबाजों का रवैया कैसा रहता है यह देखना दिलचस्प होगा।
 
दिल्ली ने जहां पिछले तीनों मैच जीते हैं वहीं मुंबई की टीम अभी तक जीत की लय बरकरार रखने में नाकाम रही है। बल्लेबाजी में अकसर हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवरों में तेजतर्रार बल्लेबाजी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। कीरोन पोलार्ड, युवराज सिंह और सूर्य कुमार यादव टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। शीर्ष क्रम नाकाम रहने पर इनकी भूमिका अहम साबित होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी