इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा कि मैं गुरुवार को उससे (हार्दिक) बात कर रहा था, जहां मैंने उसे कहा कि तुम्हारे पास विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है। युवराज ने कहा कि जाहिर है, वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह कमाल का है और मैं उम्मीद करूंगा कि वह इस फॉर्म को विश्व कप तक जारी रखे। वह बीच-बीच में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है लेकिन जैसा कि मैंने कहा यह दबाव झेलने के बारे में है।
विश्व कप से पहले मनीग्राम के प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे युवराज ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 91 रनों की पारी उसकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। वह ऐसी लय में है, जैसा कोई बल्लेबाज चाहता है। मैं उसे अभ्यास मैचों से देख रहा हूं। वह गेंद को शानदार तरीके से प्रहार कर रहा है।
युवराज ने कहा कि मैंने उससे कहा है कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, उसके लिए विश्व कप शानदार होगा। कोलकाता के खिलाफ उसने 34 गेंद में 91 रन बनाए। आईपीएल में मेरे लिए शायद यह सबसे शानदार पारियों में से एक थी। (भाषा)