अबु धाबी। दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज शनिवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच से हो गया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नया लुक पूरी क्रिकेट बिरादरी ने पहली बार देखा, वह भी पूरे 14 महीनों के बाद जब वे मैदान पर उतरे। धोनी ने हल्की सी फ्रेंच कट दाढ़ी रखी हुई थी। धोनी ने कहा कि मैंने परिवार के साथ 5 महीने बिताए लेकिन यहां आने के बाद जो क्वारेंटाइन में 6 दिन बिताए, वह मेरे लिए सबसे मुश्किल दौर रहा।
पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद मैदान पर उतरे धोनी को इस बात की खुशी है कि उनकी तीन बार की चैम्पियन टीम ने जीत के साथ आईपीएल में आगाज किया लेकिन वह यह कहने से नहीं चूके कि अभी टीम को काफी सुधार करने की जरूरत है। शायद उनका इशारा इस तरफ था कि जीत के लिए 163 रन का पीछा करने उतरी उनकी टीम ने 6 रन पर दो कीमती विकेट मुरली विजय (1) और शेन वॉटसन (4) के विकेट गंवा दिए थे।
धोनी को सबसे ज्यादा कोफ्त क्वारंटाइन की थी क्योंकि दिशानिर्देशों के अनुसार सभी टीमों को यूएई पहुंचने पर 6 दिन तक क्वारंटाइन में रहना पड़ा था, लेकिन दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ सहित कुल 13 मामलों के पॉजीटिव पाए जाने के कारण चेन्नई का पृथकवास 1 सितंबर तक बढ़ गया था।