यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी यूएई में क्वारंटीन नियमों के कारण अपनी टीमों के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे लेकिन मैसूर का कहना है कि इन खिलाड़ियों को आईपीएल के अनिवार्य छह दिन के क्वारंटीन से नहीं गुजरना होगा क्योंकि ये एक जैव सुरक्षा वातावरण से दूसरे जैव सुरक्षा वातावरण में जा रहे हैं।
कोलकाता टीम अबु धाबी में ठहरी हुई है और स्थानीय सरकार के नियमों के अनुसार उन्हें 6 दिन के लिए क्वारंटीन में रहने की जरूरत होगी लेकिन जब तक उनका क्वारंटीन पूरा होगा, तब वे पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि कोलकाता का पहला मैच 23 सितम्बर को है।
कोलकाता टीम में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, और बल्लेबाज टॉम बेंटन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस शामिल हैं जो अबु धाबी में टीम से जुड़ेंगे। कोलकाता और मुंबई इंडियंस ऐसी दो टीमें हैं जो अबु धाबी में हैं जबकि छह अन्य टीमें दुबई में हैं। मुंबई की टीम में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आने वाला कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है।