दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-13) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर मिली 20 रन की जीत के बाद कहा कि यह मुकाबला अच्छा रहा और अंत में 2 अंक मिलने से खुश हूं। उन्होंने कहा कि हम मैच जीतते रहेंगे तो अंक तालिका अपने आप ठीक हो जाएगी।
धोनी ने कहा, मुझे लगता है कि मायने यह रखता है कि आपको दो अंक मिले। आज हमने अच्छा किया, यह एक मैच था जो ‘परफेक्ट’ के करीब था। एक दो ओवर थोड़े बेहतर हो सकते थे लेकिन यह मैच अच्छा रहा। हम काफी सुधार कर सकते हैं, लेकिन हम अभी ठीक हैं। आप मैच जीतते रहो तो अंक तालिका भी ठीक हो जाएगी। अंक तालिका को देखने का कोई मतलब नहीं, लेकिन हम फिर देखेंगे कि हम किसमें सुधार कर सकते हैं। अहम यह है कि किसी भी चीज को छुपाओ नहीं क्योंकि आपने मैच जीता है।
धोनी ने कहा, सैम कुरेन हमारे लिए पूर्ण क्रिकेटर हैं और आपको ऐसे ऑल राउंडर की जरूरत होती है। वह गेंद को अच्छी तरह स्ट्राइक करते हैं, वह बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम में खेल सकते हैं और वह स्पिनरों को बखूबी खेलते हैं। अगर आपको लय चाहिए तो वह हमें 15 से 45 रन दे सकते हैं। मुझे लगता है कि जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वह डेथ गेंदबाजी से और सहज हो जाएंगे।
'मैन ऑफ द मैच' रवींद्र जडेजा को चुना गया, जिन्होंने 10 गेंद में दो चौके और 1 छक्के से नाबाद 25 रन बनाने के बाद एक विकेट झटका और 2 शानदार कैच लपके। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं, जब टीम दबाव में होती है और आप गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करते हो तो आप खुशी महसूस करते हो।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, विकेट थोड़ा धीमा था, हम लक्ष्य का पीछा करने में लय नहीं पकड़ सके। अतिरिक्त बल्लेबाज को नहीं रखना गलती हुई लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है, आप हमेशा जीत नहीं सकते।