मिल्स ने कहा, हमारे पास इस साल केकेआर में कई युवा खिलाड़ी हैं, जो काफी बेहतर है। संदीप वारियर और शिवम मावी अच्छा कर रहे हैं। मैंने पिछले कुछ वर्षों में यू-ट्यूब में केकेआर के कई मुकाबले देखे हैं लेकिन मैदान पर एक-एक खिलाड़ी से बात करना अच्छा है। यह मेरा पहला दिन है और मैं खिलाड़ियों के साथ रिश्ते बढ़ा रहा हूं।
उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से सभी टीमें एक ही नांव पर है। इससे पहले के सत्रों में हम आधे मुकाबले घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेलते थे और बाकी के मुकाबले अन्य स्थलों में खेलते थे। हम भारत में हालात के अनुकूल अपनी तैयारी करते थे।
गेंदबाजी कोच ने कहा, हमारे घरेलू युवा खिलाड़ी भारत में ज्यादातर खेलते हैं लेकिन यूएई में ये खिलाड़ी इतना नहीं खेले हैं। यह हमारे लिए एक अलग तरह की चुनौती है। शारजाह में खेलना दुबई और अबु धाबी से अलग है। हमें खिलाड़ियों को इन हालातों में ढालना होगा।
मिल्स ने कहा, युवा खिलाड़ी किसी भी वातावरण में खुद को ढाल सकते हैं। इन खिलाड़ियों के साथ पहली बार खेलने से काफी उत्साहित हूं। घरेलू युवा खिलाड़ी और पैट कमिंस, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़यों टीम में शामिल हैं, जिनमें काफी कौशल है।