अबु धाबी। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आज से शुरु हुए आईपीएल (IPL-13) के 13वें संस्करण में गत विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया।
मुंबई ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बना डाले। अंबाती रायडू के 71 और फाफ डू प्लेसिस के नाबाद 58 रन ने चेन्नई की जीत को आसान बना डाला। मैच के हाईलाइट्स...
मैन ऑफ द मैच : अंबाती रायडू
गेमचेंजर ऑफ द मैच : फाफ डू प्लेसिस
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच : क्विंटन डिकॉक
लेट्स क्रैक ए सिक्स : अंबाती रायडू
पावर प्लेयर ऑफ द मैच : क्विंटन डिकॉक
चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से विजयी
चेन्नई ने 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीता मैच
चेन्नई ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए
मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए थे
फाफ डू प्लेसिस 58 और धोनी 0 पर नाबाद रहे
चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने 71 रन का योगदान दिया
18.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 158/5
चेन्नई को 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन की आवश्कता
फाफ डू प्लेसिस 50 और धोनी 0 पर नाबाद
चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा...
सैम कुरेन 18 रन पर आउट
क्रुणाल पांड्या ने कुरेन को पैवेलियन भेजा
चेन्नई का स्कोर 18.2 ओवर में 153/5
18 ओवर में चेन्नई का स्कोर 147/4
चेन्नई को 12 गेंद में 16 रन की जरूरत
फाफ डू प्लेसिस 45, सैम कुरेन 12 रन पर नाबाद
चेन्नई का चौथा विकेट आउट...
रवींद्र जडेजा 10 पर राहुल चहर का शिकार
चेन्नई ने चौथा विकेट 134 (17.1 ओवर) में खोया
17 गेंदों पर चेन्नई जीत से 29 रन दूर
फाफ डू प्लेसिस 44 और रवींद्र जडेजा 10 रन पर नाबाद
17.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 134/3
चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, रायडू आउट
अंबाती रायडू 71 रन बनाकर आउट हुए
रायडू ने 48 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाए
चेन्नई का तीसरा विकेट 15.6 ओवर में 121 रन पर गिरा
चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 42 रन की दरकार
16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 121/2
अंबाती रायडू 71 और फाफ डू प्लेसिस 41 रन पर नाबाद
चेन्नई को जीत के लिए 40 गेंदों पर 63 रन की दरकार
13.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 81/2
अंबाती रायडू 60 और फाफ डू प्लेसिस 32 रन पर नाबाद
11 ओवर में चेन्नई का स्कोर 81/2
अंबाती रायडू 47 और फाफ डू प्लेसिस 26 रन पर नाबाद
रायडु और प्लेसिस ने चेन्नई को संभाला
9.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 60/2
अंबाती रायडू 30 और फाफ डू प्लेसिस 22 रन पर नाबाद
File photo: Ambati Rayudu
7.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 46/2
अंबाती रायडू 26 और फाफ डू प्लेसिस 13 रन पर नाबाद
5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 23/2
अंबाती रायडू 10 और फाफ डू प्लेसिस 7 रन पर नाबाद
चेन्नई सुपर किंग्स की बेहद खराब शुरुआत
चेन्नई ने 6 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज खोए
मुरली विजय 1 और शेन वॉटसन 4 रन पर आउट
मुरली जेम्स पेंटिनसन और वॉटसन को बोल्ट ने शिकार बनाया
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए मिला 163 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए
राहुल चाहर 2 और जसप्रीत बुमराह 5 रन पर नाबाद रहे
मुंबई का नौंवा विकेट ट्रेंट बोल्ट (0) के रुप में आउट
दीपक चाहर ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट को अपना शिकार बनाया
19.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 156/9
लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट लेकर मुंबई को झंकझोरा
एंगिडी ने क्रुणाल पांड्या 3, किरोन पोलार्ड (18), जेम्स पेटिनसन (11) के विकेट झटके
रवींद्र जडेजा ने लगातार 2 झटके दिए..
चेन्नई के जडेजा ने मुंबई के 2 विकेट लिए
जडेजा ने सौरभ तिवारी (42) और हार्दिक पांड्या (14) को पैवेलियन भेजा
15.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 134/5
क्रीज पर पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या मौजूद
सौरभ तिवारी आउट...अर्धशतक चूके
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट आउट
सौरभ तिवारी 42 रन पर रवींद्र जडेजा के शिकार
सौरभ ने 31 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा
मुंबई ने चौथा विकेट 121 रन (14.1 ओवर) पर गंवाया
14 ओवर में मुंबई का स्कोर 121/3
सौरभ तिवारी 42 और हार्दिक पांड्या 13 रन पर नाबाद
मुंबई इंडियंस का तीसर विकेट आउट...
मुंबई ने तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव का गंवाया
सूर्यकुमार यादव 17 रन के स्कोर पर आउट
दीपक चाहर की गेंद पर सूर्यकुमार का कैच कुरेन ने लपका
10.6 ओवर में मुंबई का स्कोर 93/3
11 ओवर में मुंबई का स्कोर 92/2
सौरभ तिवारी 26 और सूर्यकुमार यादव 17 रन पर नाबाद
10 ओवर में मुंबई का स्कोर 86/2
सौरभ तिवारी 22 और सूर्यकुमार यादव 16 रन पर नाबाद
9 ओवर में मुंबई का स्कोर 84/2
सूर्यकुमार यादव 15 और सौरभ तिवारी 21 रन पर नाबाद
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका, डीकॉक आउट...
क्विंटन डीकॉक 33 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
सैम कुरेन की गेंद पर वॉटसन ने डीकॉक का कैच लपका
मुंबई ने 48 रन के कुल स्कोर पर (4.4 ओवर) दूसरा विकेट खोया
सूर्यकुमार यादव 2 और सौरभ तिवारी 2 रन पर नाबाद,
5.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 48/2
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका...रोहित शर्मा आउट..
मुंबई का पहला विकेट गिरा...
रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट...
चावला की गेंद पर सैम कुरेन ने कैच लपका
मुंबई ने पहला विकेट पांचवें ओवर में गंवाया
मुंबई का पहला विकेट 46 रन के स्कोर पर (4.4 ओवर) गिरा
- कप्तान रोहित शर्मा और क्वाटंन डी'कॉक ने बल्लेबाजी की शुरुआत की।
एक ओवर में मुंबई ने बिना कोई विकेट खोए 12 रन बनाए।
- दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर आकर कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दिया।
चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आईपीएल के इतिहास में यह चौथी बार है जब दोनों टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 3 ओपनिंग मैच में से 2 मुंबई इंडियंस और 1 चेन्नई ने जीते हैं।
पहले ही मैच में धोनी कर सकते हैं धमाल
1. महेंद्र सिंह धोनी आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान 161वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं। अब तक खेले 160 मैचों से धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने 99 जीत हासिल की है। यदि वे पहला पहला मैच जीत लेते हैं तो उनकी कप्तानी में चेन्नई की यह 100वीं जीत होगी।
2. पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी के पास आईपीएल में चौकों का शतक पूरा करने का सुनहरा मौका रहेगा। आईपीएल में अभी तक धोनी के नाम 297 चौके और केवल 3 चौके लगाकर माही 100 चौके लगाने वाले 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
3. एमएस धोनी के पास आईपीएल-13 के पहले मैच में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले खिलाड़ी बनने का भी मौका रहेगा। धोनी को इस कामयाबी को हासिल करने के लिए सिर्फ 4 छक्के चाहिए। माही 4 छक्के उड़ाकर एबी डीविलियर्स के 212 छक्कों को पीछे छोड़ देंगे।