CSK vs KXIP : किंग्स इलेवन पंजाब IPL से बाहर, चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट से हराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 1 नवंबर 2020 (19:13 IST)
अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांचवां मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 9 विकेट से जीता हो लेकिन शुरुआती मैच गंवाने का खामियाजा उसे आईपीएल में 7वें स्थान पर रहकर भुगतना पड़ा। आज की हार से चेन्नई को भले ही फायदा न हुआ हो लेकिन उसने पंजाब को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। जीत के लिए मिले 154 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 7 गेंद शेष रहते अर्जित कर लिया। मैच के हाईलाइट्‍स...

चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराया
पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे 
चेन्नई ने 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 154 रन बना डाले
रुतुराज गायकवाड़ 62 और रायुडू 30 रन पर नाबाद रहे 
किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई दोनों प्लेऑफ से बाहर 
चेन्नई ने शुरुआत के 7 में से केवल 1 मैच जीता लेकिन बाद में लगातार 5 मैच जीते 
आईपीएल की अंक तालिका में पंजाब 5वें और चेन्नई 7वें स्थान पर रहे 
 
चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 16 रन चाहिए 
चेन्नई का स्कोर 17 ओवर में 1 विकेट खोकर 138 रन 
चेन्नई के रुतुराज 54 और अंबा‍ती रायुडू 26 पर नाबाद 
 
चेन्नई का पहला विकेट गिरा : 9.5 ओवर में चेन्नई का पहला विकेट फाफ डू प्लेसिस का पैवेलियन लौटा। 34 गेंदों पर 4 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाने वाले प्लेसिस को क्रिस जॉर्डन ने केएल राहुल के दस्तानों में झिलवाया। जब प्लेसिस का विकेट आउट हुआ, तब चेन्नई का स्कोर 82 रन था। 10 ओवर में चेन्नई ने 1 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। अब उसे जीत के लिए 60 गेंदों में 70 रनों की जरूरत है। रुतुराज गायकवाड़ 27 और अंबाती रायुडू 0 पर नाबाद हैं।

पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए : पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं। दीपक हुड्‍डा ने 30 गेंदों पर 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन 2 रन पर नाबाद रहे।
 
दीपक हुड्‍डा ने मैदान संभाला : एक छोर से विकेटों का पतझड़ जारी रहा जबकि दूसरे छोर पर दीपक हुड्‍डा खूंटा गाड़कर बैठ गए। यदि दीपक पंजाब की पारी को नहीं संभालते तो पंजाब की टीम 125 रन तक भी नहीं पहुंच पाती। 17.1 के स्कोर के आते आते पंजाब 113 रन के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुका था। मनदीप सिंह (14) और जेम्स निशम (2) भी सस्ते में आउट हो गए।
 
100 रन के भीतर 3 विकेट गिरे : पंजाब ने 100 रनों के भीतर 3 और विकेट गंवा दिए थे। आउट होने वाले बल्लेबाज थे कप्तान केएल राहुल (29), निकोलस पूरन (2) और क्रिस गेल (12)। 11.5 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब 72 रनों के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुका था। 
 
पहले विकेट के लिए 48 रनों की भागीदारी : किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़ दिए। 5.2 ओवर में लुंगी एनगिडी ने पंजाब को पहला झटका मयंक अग्रवाल (26) को बोल्ड करके दिया।
 
चेन्नई की टीम में 3 बदलाव : चेन्नई ने अपनी टीम मे 3 बदलाव करते हुए फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर को अंतिम 11 में शामिल किया जबकि पंजाब की टीम में जेम्स नीशम और मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है।
 
पंजाब को हर हाल में जीत की दरकार : किंग्स इलेवन पंजाब के 13 मैचों में 12 अंक है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी