बेंगलोर ने इस मुकाबले में कोलकाता को 20 ओवर में 8 विकेट पर 84 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 13.3 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। बेंगलोर की 10 मैचों में यह 7वीं जीत है और वह 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कप्तान विराट कोहली की बेंगलोर टीम अब प्लेऑफ में जगह बनाने से मात्र एक जीत दूर रह गई है। सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।