शिखर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर दो में 78 रन की शानदार पारी खेली थी और टूर्नामेंट में 600 रन पूरे कर लिए थे। शिखर के अब 16 मैचों में 603 रन हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल के बाद दूसरे स्थान पर हैं। पंजाब के कप्तान राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे।
फाइनल में मुंबई के तीन खिलाड़ियों ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक और सूर्य कुमार यादव के पास टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने का मौका रहेगा। किशन के 483, डी कॉक के 483 और सूर्यकुमार के 461 रन हैं।