अबुधाबी। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सहायक कोच अभिषेक नायर का कहना है कि खिलाड़ी तेजी से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वातावरण में ढल रहे हैं। आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है और इसी को देखते हुए केकेआर के खिलाड़ियों ने अबुधाबी के शेख जैयद स्टेडियम में 3 दिन तक नेट अभ्यास करने के बाद ओपन नेट सत्र शुरु किया।
नायर ने कहा, ओपन नेट सत्र जरुरी था क्योंकि खिलाड़ी चार-पांच महीने के अंतराल के बाद खेलने उतरे हैं और इन्होंने ज्यादा अभ्यास नहीं किया है। पहले कुछ दिन हम चाहते थे कि ये लोग नेट्स पर ज्यादा से ज्यादा गेंद डालें और समय गुजारें।
उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से हमें ओपन नेट्स का मौका मिला है जो काफी अलग है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी खेल से जुड़ी कठिनाइयों को समझें। हम धीरे-धीरे शुरुआत कर रहे हैं और यहां से हम टूर्नामेंट के काफी करीब पहुंच रहे हैं।
नायर ने कहा, टीम के खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना है और वे इसके लिए अच्छे से तैयारी कर रहे हैं। रसेल बड़े खिलाड़ी हैं जो विपक्षी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। मुझे पता चला है कि पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद आईपीएल में शामिल होंगे, इससे अच्छा असर पड़ेगा। मुझे भरोसा है कि केकेआर इस बार खिताब अपने नाम करेगा।(वार्ता)