KKR vs CSK : रोमांचक जीत से खुश धोनी ने कहा, हमारी रणनीति सफल रही
शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (02:11 IST)
दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में गुरुवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ करीबी मुकाबले में अंतिम गेंद पर छह विकेट की जीत के बाद कहा कि इस मैच उनकी टीम की सभी रणनीति सफल रहीं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज नितीश राणा की 61 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 87 रन की पारी से 5 विकेट पर 172 रन बनाए।
अंतिम पायदान पर चल रही और प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सुपर किंग्स की टीम ने इसके जवाब में ऋतुराज की 53 गेंद में 6 चौकों और 2 छक्कों से 72 रन की पारी और अंबाती रायुडू (38) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 68 रन की सझेदारी के बाद जडेजा (11 गेंद में नाबाद 31, 2 चौके, 3 छक्के) के तूफान से 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की।
धोनी ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि इस मैच में योजनाएं हमारे पक्ष में रहीं। खुशी है कि टॉस का नतीजा हमारे पक्ष में रहा। जडेजा इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह हमारी टीम में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो अंतिम ओवरों में रन बनाने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। मुझे लगता है कि पूरे सत्र के दौरान हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो उसका साथ दे सके।
धोनी ने लगातार दूसरा 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने वाले ऋतुराज की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ऋतुराज को हमने नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा था लेकिन इसके बाद वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गए और 20 दिन के लिए बाहर हो गए। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन वह इस सत्र को याद रखेंगे। वह सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हैं। वह हालांकि काफी कम बोलते हैं, जिसके कारण कभी कभी टीम प्रबंधन को खिलाड़ी को परखने में दिक्कत होती है। जब उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की तो आप देख सकते हैं कि वह गेंद को उसी तरह हिट कर रहे थे, जैसा वह चाहते थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वरूण चक्रवर्ती ने 20 जबकि पैट कमिंस ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने स्वीकार किया कि गेंदबाजों ने सब कुछ झोंक दिया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
मोर्गन ने मैच के बाद कहा, टॉस हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन कौशल के मामले में कुछ चूक कर गए। हमें इस हार से उबरना होगा। हमारे पास एक विश्व स्तरीय स्पिनर है और दूसरा भारत के लिए खेलने की दहलीज पर है। ये शानदार स्पिनर हैं। मैं गेंदबाजों की गलती नहीं निकाल सकता। नागरकोटी को अंतिम ओवर में बचाव करने के लिए पर्याप्त रन नहीं मिले। अगर 16-17 रन होते तो बेहतर रहता।
मोर्गन ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनकी टीम का स्कोर पर्याप्त होगा। उन्होंने कहा, मुझे लगा था कि रन पर्याप्त होंगे। हमें लगा कि हम मैच में बने हुए हैं। संभवत: इस विकेट पर 165 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर था अगर विकेट और हालात समान रहते। मुझे लगता है कि आज हमने अच्छी बल्लेबाजी की।