IPL-13 Score : चेन्नई को 10 रनों से हराकर कोलकाता तीसरे स्थान पर पहुंचा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (23:35 IST)
अबु धाबी। कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आज आईपीएल (IPL-13) में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) पर 10 रनों की रोमांचक जीत के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
 
केकेआर 10 रन से जीता : कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 10 रनों से यह मैच जीत चुकी है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 21 और केदार जाधव 7 रन पर नाबाद रहे।
 
शाहरुख खान ने उतारा मास्क : इस मैच को शाहरुख खान भी देख रहे थे और जब 19वें ओवर में केकेआर की जीत तय हो गई, तब उन्होंने जोश में मास्क भी उतार दिया। 
 
चेन्नई को 6 गेंदों में 25 रनों की जरूरत : चेन्नई को अंतिम 6 गेंदों में 25 रनों की जरूरत। केदार 6 और रवींद्र जडेजा 7 रन पर नाबाद। 19 ओवर में चेन्नई का स्कोर 142/6।
 
चेन्नई का पांचवा विकेट गिरा : चेन्नई ने 17.1 ओवर में पांचवां विकेट सैम कुरेन (17) का 129 रनों पर खोया।
 
चेन्नई को बड़ा झटका, धोनी आउट : चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 11 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई का स्कोर 17 ओवरों में 4 विकेट खोकर 129 रन बनाए हैं। चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंदों में 39 रनों की दरकार है।

चेन्नई को 36 गेंदों में 64 रन की दरकार : 14 ओवरों का खेल खत्म हो गया है और चेन्नई का स्कोर 3 विकेट खोकर 104 रन। महेंद्र सिंह धोनी 1 और सैम कुरेन 3 रन बनाकर नाबाद हैं। शेन वॉटसन 50 और अंबाती रायुडू 30 रन बनाकर आउट हुए हैं।
 
9 ओवर में चेन्नई का स्कोर 78 /1 : चेन्नई ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं। शेन वॉटसन 37 और अंबा‍ती रायुडू 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। चेन्नई ने एकमात्र विकेट फाफ डू प्लेसिस (17) का खोया, जिन्हें शिवम मावी की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लपका। तब चेन्नई ने 3.4 ओवर में 30 रन ही बनाए थे। इस वक्त शेन वॉटसन 37 और रायुडू 22 रन पर नाबाद हैं।

ताश के पत्तों की तरह गिरे विकेट : चेन्नई की घातक गेंदबाजी के सामने कोलकाता के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरे। दिनेश कार्तिक 12, कमलेश नागरकोटी 0, शिवम मावी 0, वरुण चक्रवर्ती (0) सस्ते में लौटे। पैट कमिंस 17 रनों पर नाबाद रहे। ब्रावो ने 3, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। 

केकेआर ने बनाए 167 रन : कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 167 रनों पर धराशायी हो गई। इस मैच को जीतने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को 168 रनों का लक्ष्य मिला है।

कोलकाता को बड़ा झटका, राहुल त्रिपाठी आउट : 17वें ओवर में राहुल त्रिपाठी 81 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ब्रावो की गेंद पर वॉटसन ने लपका। राहुल ने 51 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 3 छक्के उड़ाए। राहुल जब छठे विकेट के रूप में पैवेलियन लौटे, तब स्कोर 140 रन था। 18 ओवर में कोलकाता ने 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए हैं। कार्तिक 7 और पैट कमिंस 11 रन बनाकर नाबाद हैं।

कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा : शार्दुल ठाकुर ने आंद्रे रसेल (2) को आउट करके कोलकाता को पांचवां झटका दिया। 16 ओवर में कोलकाता का स्कोर 133/5। राहुल 75 और दिनेश कार्तिक 3 रन बनाकर क्रीज पर।

कुरेन ने मोर्गन को चलता किया : चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज सैम कुरेन ने इयोन मोर्गन (7) को धोनी के दस्तानों में झिलवाया। कोलकाता का चौथा विकेट 13.6 ओवर में 114 के कुल स्कोर पर गिरा। 15 ओवर के खत्म होने पर कोलकाता का स्कोर 128/4। राहुल त्रिपाठी 74 और आंद्रे रसेल 2 रन पर नाबाद।

राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक : सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक के बाद कोलकाता ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं। राहुल 39 गेंदों पर 6 चौकों व 2 छक्के के साथ 58 रन पर नाबाद हैं जबकि इयोन मोर्गन ने 6 रन बनाए हैं।
 
कोलकाता का तीसरा विकेट आउट : सुनील नरेन के बल्ले को इस आईपीएल में जंग लग गया है। आज फिर वे केवल 9 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। कोलकाता ने तीसरा विकेट 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर गंवाया। स्कोर 98/3।
 
राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता को संभाला : कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस बार सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल त्रिपाठी को मौका दिया। राहुल का क्रम बदलना कोलकाता के लिए अच्छा साबित हुआ। 9.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 75/2। राहुल त्रिपाठी 48 और सुनील नरेन 3 रन पर क्रीज में मौजूद हैं।
 
कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा : नौंवे ओवर में कोलकाता ने बड़ा विकेट नीतीश राणा (9) का गंवाया, जिन्हें कर्ण शर्मा की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लपका। 8.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 70/2।
 
शुभमन गिल आउट : कोलकाता के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पांचवें ओवर में शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए। 11 रन बनाकर जब शुभमन आउट हुए, तब कोलकाता का स्कोर 37 रन था।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स  ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स में पीयूष चावला की जगह कर्ण शर्मा को अंतिम एकादश में जगह दी गई है।
 
दरअसल यह मैच दिनेश कार्तिक के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है, जो कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चो पर इस सत्र में अभी तक नहीं चल सके हैं। अभी तक कार्तिक 4 मैचों में 37 रन ही बना सके हैं और उनके कुछ फैसले भी गलत साबित हुए, जिससे वह आलोचकों के घेरे में आए।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : कोलकाता नाइटराइडर्स : शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स : शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और दीपक चाहर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी