अबु धाबी। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने (IPL 2020) के 50वें मुकाबले में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस को रोचक बना डाला है। क्रिस गेल के 99 रनों की मदद से पंजाब ने टॉस हारने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 बना डाले। मैच के हाईलाइट्स...
आज की जीत से राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि पंजाब के भी 12 मैचों में 12 अंक है लेकिन बेहतर नेटरेट के कारण वह चौथे स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट से जीता
राजस्थान ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाए
राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स ने 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए 50 रन
राजस्थान का अगला मुकाबला कोलकाता से
किंग्स इलेवन पंजाब भिड़ेगा चेन्नई सुपर किंग्स से
राजस्थान को 18 गेंदों पर जीत के लिए 11 रनों की जरूरत
स्मिथ 30 और जोस बटलर 14 रन पर नाबाद
राजस्थान को 20 गेंदों पर जीत के लिए 16 रनों की जरूरत
राजस्थान को 22 गेंदों पर जीत के लिए 22 रनों की जरूरत
राजस्थान का तीसरा विकेट संजू सैमसन का गिरा
संजू सैमसन ने 48 रन (25 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) बनाए
पंजाब और राजस्थान का मैच बेहद रोमांचक स्थिति में : प्लेऑफ की दौड़ में शामिल किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान का मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। राजस्थान ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे 42 गेंदों में 54 रनों की जरूरत है। संजू सैमसन 40 और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद हैं। राजस्थान का दूसरा विकेट उथप्पा (30) का गिरा।
राजस्थान का पहला विकेट गिरा, स्टोक्स आउट : राजस्थान ने क्रिस जॉर्डन के छठे ओवर में पहला विकेट बेन स्टोक्स (26 गेंद, 50 रन, 6 चौके, 3 छक्के) का 60 रन के कुल स्कोर पर खोया। 9 ओवर में राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 93 रन बनाए हैं। रॉबिन उथप्पा 21 और संजू सैमसन 21 रन पर नाबाद।
बेन स्टोक्स की आक्रामक पारी : बेन स्टोक्स ने आक्रामक बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और राजस्थान का स्कोर 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 54 रन पर पहुंचा दिया। स्टोक्स 23 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्के की सहायता से 44 और रॉबिन उथप्पा 9 रन पर नाबाद हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए : क्रिस गेल के 99 रनों की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं। 19.4 ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर गेल बोल्ड हो गए और गुस्से में उन्होंने बैट फेंक दिया। गेल ने 63 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 6 चौकों के अलावा 8 छक्के उड़ाए। जब गेल आउट हुए तब स्कोर 184 रन था। ग्लेन मैक्सवेल 6 और दीपक हुड्डा 1 रन पर नाबाद रहे।
क्रिस गेल के टी20 में 1000 छक्के : यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस्टोफर हेनरी गेल ने आज टी20 में 1000 छक्के का आंकड़ा स्पर्श कर लिया। उन्होंने 19वें ओवर की कार्तिक त्यागी की पांचवीं गेंद पर गगनभेदी छक्का उड़ाया और इसके साथ ही उनके 1000 छक्के पूरे हो गए।
निकोलस पूरन आउट, पंजाब का स्कोर 162/3 : 18 ओवर में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं। निकोलस पूरन को बेन स्टोक्स की गेंद पर सीमा रेखा पर राहुल तेवतिया ने कैच आउट किया। पूरन ने 22 रन बनाए। क्रिस गेल 84 और मैक्सवेल 0 पर क्रीज में। गेल टी20 में 1000 छक्के से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट : पंजाब ने दूसरा विकेट कप्तान केएल राहुल का 15वें ओवर में 121 के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौटा। राहुल को बेन स्टोक्स की गेंद पर राहुल तेवतिया ने लपका। उन्होंने 41 गेंदों पर 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। 15.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 130 रन। गेल 70 और निकोलस पूरन 0 पर क्रीज में।
क्रिस गेल का शुभ आगमन : जब से क्रिस गेल 6 मैचों के बाद सातवें मैच में मैदान पर उतरे हैं, तब से पंजाब की टीम लगातार मैच जीतते जा रही है। 12 ओवर में पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 97 रन। क्रिस गेल 54 और केएल राहुल 38 रन पर नाबाद। गेल ने अपना अर्धशतक 33 गेंदों में छक्के के साथ पूरा किया।
गेल की तूफानी पारी से पंजाब की बल्ले-बल्ले : किंग्स इलेवन पंजाब के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मैदान पर गदर मचाकर रख दिया है। पहला विकेट मनदीप सिंह (0) का पहले ही ओवर में जोफ्रा द्वारा आउट करने के बाद गेल मैदान पर उतरे और गेंदबाजों पर टूट पड़े। गेल ने 27 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्के की मदद से 42 और केएल राहुल ने 24 गेंदों पर 26 रन बनाए हैं। पंजाब का स्कोर 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 73 रन।
पंजाब ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि राजस्थान ने एक परिवर्तन करते हुए अंकित राजपूत की जगह वरुण आरोन को टीम में शामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल (कप्तान) , मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल. दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।