दुबई। भले ही आईपीएल 2020 के सातवें मैच में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों बुरी तरह 44 रन से अपना मैच हार गई हो लेकिन मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने जो आदर्श पेश किया, उसने न केवल विरोधी टीम का बल्कि टीवी पर मैच देख रहे करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया। धोनी की इसी सदाशयता के कारण 'क्रिकेट के किंग' माने जाते हैं।