यह आशचर्य की ही बात है कि जो टीम सर्वाधिक बार आईपीएल अपने नाम कर चुकी हो लेकिन आज तक 200 प्लस के स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब रही हो। कल भी मुंबई इंडियन्स यह करने में असफल रही। हां 201 रनों के स्कोर की बराबरी जरूर कर ली, जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंच गया।(फोटो सौजन्य- UNI)
इससे पहले साल 2017 में इंदौर के होलकर स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब टीम द्वारा दिए गए 199 रनों के लक्ष्य तक मुंबई इंडियन्स 4.3 ओवर पहले ही पहुंच गया था। यह मैच मुंबई 8 विकेट से जीता था। इससे पहले साल 2014 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियन्स ने 195 रनों का पीछा कर 5 विकेट से मात दी थी।