यही नहीं, राजस्थान के 8 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक नहीं पहुंचे। वह तो भला हो टॉम कुरेन का, जिन्होंने अर्धशतक बनाकर टीम के हार का अंतर कम किया। कल की हार से यह सबक मिल गया कि राजस्थान के पहले 3 बल्लेबाज अगर फेल होते हैं तो नीचे बल्लेबाजी में गहराई नहीं है, जिसे बेन स्टोक्स पूरा कर दिया करते थे।