दिल की धड़कनों को रोक देने वाले IPL मैच में बेंगलुरु पस्त, सनराइजर्स हैदराबाद 6 विकेट से जीता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (23:14 IST)
अबु धाबी। दिल की धड़कनों को रोक देने वाले आईपीएल 2020 (IPl 2020) के दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट के हरा दिया। हैदराबाद की जीत के नायक रहे केन विलियम्सन (50 रन नाबाद, 44 गेंद) और जेसन होल्डर (24 नाबाद, 20 गेंद)। मैच का फैसला 2 गेंद शेष रहते हुआ। हैदराबाद को यदि मुंबई के साथ आईपीएल का फाइनल 10 नवम्बर को खेलना है तो उससे पहले 8 नवम्बर को दिल्ली को हराना होगा। मैच के हाईलाइट्‍स...

सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाए 
केन विलियम्सन 50, होल्डर 24 रन पर नाबाद रहे
सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल में लगातार चौथी जीत
रविवार को हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 
 
6 गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 9 रन
विलियम्सन 49, होल्डर 16 रन पर नाबाद
7 गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 10 रन
8 गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 10 रन
9 गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 12 रन
 
12 गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 18 रन
विलियम्सन 45, होल्डर 11 रन पर नाबाद
13 गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 19 रन
14 गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 21 रन
15 गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 25 रन
 
18 गेंदों में हैदराबाद को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत
विलियम्सन 37 और होल्डर 9 रन पर नाबाद 
 
हैदराबाद को 24 गेंदों पर 35 रन की दरकार : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के लिए अब 24 गेंदों पर 35 रनों की दरकार है। केन विलियम्सन 32 गेंदों पर 32 और जेसन होल्डर 7 रन बनाकर नाबाद हैं। 16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट खोकर 97 रन।

मैच बेहद रोमांचक स्थिति में : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का यह मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। हैदराबाद को जीत के लिए 36 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत है। 14 ओवर में हैदरबाद का स्कोर 4 विकेट खोकर 81 रन। केन विलियम्सन 21 और जेसन होल्डर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
 
हैदराबाद का चौथा विकेट आउट : सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट 11.5 ओवर में प्रियम गर्ग का आउट हुआ, जिन्हें यूजवेंद्र चहल ने 7 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौटाया। हैदराबाद 67 के कुल स्कोर पर 4 विकेट खो चुका है।
हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट : 8.3 ओवर में हैदराबाद 55 रनों के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुका है। मनीष पांडे (24) को एडम जंपा ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया। केन विलियम्सन 5 रन पर नाबाद हैं जबकि प्रियम गर्ग को अपना खाता खोलना बाकी है। 

डेविड वॉर्नर 17 रनों पर आउट : सिराज ने बेंगलुरु को एक बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने 17 गेंदों पर 17 रन बनाने वाले वॉर्नर को डिविलियर्स के हाथों कैच करवाया। हैदराबाद ने दूसरा विकेट 5.4 ओवर में 43 रन पर खोया। 7 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट खोकर 49 रन। मनीष पांडे 22 और केन विलियम्सन 1 रन पर नाबाद हैं।

4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 23/1 : पहला विकेट जल्दी खोने के बाद मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर ने मोर्चा संभाला और 4 ओवर में स्कोर को 23 पर पहुंचाया। मनीष 17 और डेविड वॉर्नर 3 रन बनाकर नाबाद हैं।
 
सिराज ने हैदराबाद को दिया पहला झटका : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख गेंदबाजी अस्त्र सिराज ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी (0) को एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट करवा दिया। तब स्कोर केवल 2 रन था। 
RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बनाए : बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा है। RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 6.55 के रन रेट से 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए हैं। सिराज 10 और नवदीप सैनी 9 रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने 25 रन देकर 3 और नटराजन ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए। 
 
RCB का स्कोर 118/7 : 19 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और बेंगलुरु ने 118 रन के कुल स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। इस बीच बेंगलुरु ने 2 विकेट खोए। वॉशिंगटन सुंदर (5) और एबी डिविलियर्स (56) नटराजन के शिकार हुए। नटराजन ने अपनी सटीक यॉर्कर से डिविलियर्स का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। इस गेंद की तारीफ कमेंटेटरों ने भी की। 

एबी डिविलियर्स का अर्धशतक : विकेटों के पतझड़ के बीच एबी डिविलियर्स ने शानदार अर्धशतक जड़कर विराट को कुछ राहत प्रदान की है। जैसे ही डिविलियर्स ने अर्धशतक लगाया, वैसे ही डगआउट में बैठे विराट ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। 17 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट खोकर 111 रन। डिविलियर्स 41 गेंदों पर 5 चौकों के साथ 55 और वॉशिंगटन सुंदर 5 रन पर नाबाद।
 
15.4 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 99/5 : बेंगलुरु का स्कोर 100 पर भी नहीं पहुंचा और उसने 5 विकेट गंवा दिए हैं। बेंगलुरु का पांचवां विकेट शिवम दुबे (8) के रूप में पैवेलियन लौटा। उन्हें को होल्डर की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने लपका। इस मैच में होल्डर ने 3 ओवर में 20 रन देकर तीसरा विकेट हासिल किया है।
 
RCB ने 2 और विकेट गंवाए : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने करो या मरो के इस मैच में 2 और विकेट गंवा दिए। एरॉन फिंच 32 और मोईन अली बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। ये दोनों विकेट 11वें ओवर में गिरे। नदीम ने फिंच को आउट किया जबकि मोईन अली रन आउट हो गए। 10.4 ओवर में बेंगलुरु 62 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुका था।

9 ओवर में RCB का स्कोर 45/2 : 9 ओवरों में RCB ने 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। एरॉन फिंच 25 और एबी डिविलियर्स 12 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।

6 ओवर में RCB का स्कोर 32/2 : 6 ओवरों के खत्म होने पर RCB ने 2 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। एरॉन फिंच 19 और एबी डिविलियर्स 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों के कंधों पर पारी को संवारने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
 
बेंगलुरु का दूसरा विकेट आउट : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत चौथे ही ओवर में उस वक्त खस्ता हो गई जब जेसन होल्डर ने 20 साल के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (1) को प्रियम गर्ग के हाथों कैच करवा दिया। 3.3 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 2 विकेट खोकर 15 रन।
 
RCB को बड़ा झटका, विराट कोहली आउट : कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में खुद को ओपन बल्लेबाज के रूप में देवदत्त पडिक्कल के साथ उतारा लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हुआ। जेसन होल्डर के दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर विराट (6) का कैच श्रीवत्स गोस्वामी ने लपक लिया, तब RCB का स्कोर 7 रन ही था। इस आईपीएल में 4 बार संदीप शर्मा ने विराट का शिकार किया है लेकिन इस मैच में होल्डर विराट का विकेट ले उड़े।
 
हैदराबाद बिना दबाव में : टॉस जीतने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि मैच में ओस बाधा बन सकती है, इसीलिए हमने गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उनका मानना है कि बाद में बल्लेबाजी करने में विकेट की तासीर में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए आईपीएल ट्रॉफी बहुत मायने रखती है। हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। 
 
मैच से पहले हैदराबाद को बड़ा झटका : इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करने वाले रिद्धिमान साहा चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर श्रीवत्स गोस्वामी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोईन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एडम जंपा, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी