वीपीएस हेल्थकेयर करेगा IPL 2020 के दौरान कोविड-19 जांच

बुधवार, 26 अगस्त 2020 (15:52 IST)
दुबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वीपीएस हेल्थकेयर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान कोविड-19 जांच के लिए आधिकारिक परीक्षण एजेंसी नियुक्त किया है। करीब तीन महीनों में 20 हजार से ज्यादा कोविड-19 परीक्षण किए जाएंगे। 
 
कंपनी द्वारा भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन 20 हजार परीक्षण में, ‘सभी खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई अधिकारी और आईपीएल से जुड़े हितधारक शामिल होंगे।’ 
 
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिए जरूरी चिकित्सा की अन्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए भी बीसीसीआई से बातचीत कर रहे हैं।’ 
 
टीमों के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों का ‘बायो-बबल’ में प्रवेश करने पर पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किया जा रहा है। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और अन्य का प्रत्येक पांचवें दिन कोविड-19 परीक्षण किया जाएंगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी