ट्रेंट बोल्ट रहे पार्ट टाइम स्पिनर्स से भी महंगे, यह हैं MI vs PBKS मैच की 10 बड़ी बातें

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (23:43 IST)
अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान लोकेश राहुल की नाबाद 60 रन और क्रिस गेल की नाबाद 43 रन की जबरदस्त पारियों से पंजाब किंग्स ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया।
 
पंजाब ने 20 ओवर में मुंबई को छह विकेट पर 131 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 17.4 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाकर शानदार जीत अपने नाम की। पंजाब की पांच मैचों में यह दूसरी जीत रही जबकि चैंपियन मुंबई को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम इस जीत के बाद अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है।

3 लगातार मैचों में हार का स्वाद चखने के बाद आखिर पंजाब किंग्स के नसीब में जीत आ ही गयी।पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो का था, अगर आज भी पंजाब किंग्स यह मैच गंवा देता तो उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगता। वहीं इस जीत से टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा क्योंकि यह जीत गत विजेता मुंबई के खिलाफ आई है।

बहरहाल जान लेते हैं मुबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए इस मैच की 10 बड़ी बातें-
 
1) जसप्रीत बुमराह ने आज पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना 100वां मैच खेला।
 
2) रोहित शर्मा ने आईपीएल 2021 में अपना पहला और मुंबई इंडियन्स टीम की ओर से दूसरा अर्धशतक लगाया।
 
3) इस मैच में कुल 7 बल्लेबाज आउट हुए और सभी कैच आउट हुए। 
 
4) दोनों ही टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (63 रन) और केएल राहुल (60 रन) ने अर्धशतक जड़ा। 
 
5) रोहित शर्मा की यह 200 वीं आईपीएल पारी थी जिसमें उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 1500 रन पूरे किए।
 
6) मुंबई पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने में पंजाब ने की दिल्ली की बराबरी। यह पंजाब की मुंबई पर 13वीं जीत थी।
 
7) 2.4 ओवर में 30 रन देने वाले ट्रेंट बोल्ट इस मैच से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
 
8) सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के लिए अपने 1000 रन पूरे किए।
 
 
9) केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर का 200वां छक्का मारा।
 
10) स्पिनर रवि विश्ननोई ने इस सीजन के अपने पहले मैच के पहले ओवर में ही विकेट निकाला। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी